loading...

खुशखबरी : पेट्रोल 2.16 रुपये, डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता .नई दरें आधी रात से लागू


नई दिल्लीः आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती हुई है. आज पेट्रोल के दाम में 2.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.10 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है. ये घटे हुए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएंगे.
metro text
# इससे पहले 1 मई को पेट्रोल के दाम मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम 44 पैसा प्रति लीटर बढ़े थे. वहीं इससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. 
# इन बढ़ी कीमतों में राज्य की लेवी शामिल नहीं है. दामों में वास्तविक बढ़त स्थानीय वैट की दरें जुड़ने के बाद थोड़ी ज्यादा हो जाएगी.# 1 मई से सरकार ने एक्सपेरीमेंट के तौर पर देश के 5 शहरों में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में उनके अंतर्राष्ट्रीय दाम के मुताबिक रोजाना आधार पर संशोधन की शुरुआत कर दी है. फ्यूल रिटेलर 5 चुनिंदा शहरों में रोजाना कीमतों में बदलाव के लिए एक पायलट प्रोजक्ट लॉन्च कर चुके हैं. तेल कंपनियों द्वारा 5 राज्यों में एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है जो आगे जाकर देशभर में लागू हो जाएगा.

# यह फैसला पुडुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में लागू हो चुका है. आपको बता दें कि 3 सरकारी तेल कंपनियों का देश के कुल पेट्रोल पंप में से 95 फीसदी हिस्से पर कब्जा है. और इन 3 कंपनियों बीपीसीएल, आईओसी और एचपीसीएल ने ये मांग की थी कि रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से बदले जाएं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: