
नई दिल्ली ( 9 अप्रैल ): चीन की मोबाइल बनाने कंपनी शियोमी ने इस साल चीन में रेडमी 4X के दो वेरिएंट 2GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/32GB स्टोरेज को लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि शियोमी ने रेडमी 4X का नया वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। शियोमी ने यह वेरिएंट 4GB रैम के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 64 GB स्टोरेज दी गई है।
@ इसके पहले पेश किये गए 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 699 यूयान (लगभग 6,792 रुपये) रखी गई है, वहीँ 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूयान (लगभग 10,277 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को 9 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन चेरी पिंक, शैम्पेन गोल्ड और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
@ शियोमी रेडमी 4x फीचर्स करें तो, इसमें 5 इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है। जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 505 GPU भी मौजूद है। इसमें 2GB रैम / 16GB स्टोरेज, 3 GB रैम /32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8 पर काम करता है। इसमें 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है।
@ फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 5P लेंस, PDAF, LED फ्लैश के साथ मौजूद है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है, जो कि f/2.2 अपर्चर से लैस है। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह हाइब्रिड डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPSm और एक माइक्रोUSB पोर्ट से लैस है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: