
नई दिल्ली (9 मई): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक बार फिर ऐसा ऐलान किया है, जिसके बाद देश के गरीब आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन (LPG) उपलब्ध कराने को लक्ष्य को पहले साल में सरकार ने पार कर लिया है। अब सरकार 2018-19 तक सार्वजनिक क्षेत्र की तीन पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के जरिए देश के 95.49 प्रतिशत परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अभी यह आंकड़ा 72.8 प्रतिशत है।
# सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में तीन करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य है।
# 2018-19 में चार करोड़ कनेक्शन और उपलब्ध कराए जाएंगे।
# इससे कुल एलपीजी कवरेज 95.49 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा और सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 26.87 करोड़ हो जाएगी।
# सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अभी इस बारे में आंकड़ों को अंतिम रूप नहीं दिया है।
# मार्च, 2017 के अंत तक कुल एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 19.87 करोड़ थी।
# यह इससे पिछले साल की तुलना में 3.25 करोड़ अधिक है।
# इस योजना के तहत 2016-17 में 2.2 करोड़ कनेक्शन जोड़े गए।
# यह पेट्रोलियम मंत्रालय के डेढ़ करोड़ कनेक्शनों के लक्ष्य से कहीं अधिक है।
# पीएमयूवाई जिला नोडल अधिकारी एस झा के अनुसार पश्चिम बंगाल में एलपीजी कवरेज का आंकड़ा 51.5 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
# यह राष्ट्रीय औसत 72.84 प्रतिशत से हालांकि कम है।
0 comments: