loading...

वीरेंद्र सहवाग थियेटर में भी देख रहे थे मैच : बोले - बीवी भी खुश और मैं भी खुश...

Image result for वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती के साथ फिल्म दे
# पूरा देश जब मंगलवार को पुणे और मुंबई के मैच के बीच का लुत्फ उठा रहा था, और महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों पर झूम रहा था. तब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती के साथ फिल्म देख रहे थे. लेकिन सहवाग अपने आप को मैच से दूर नहीं रख पाये और थियेटर में ही मैच देखने लगे.
बीवी भी खुश और मैं भी खुश -
# वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर थियेटर में मैच देखते हुए तस्वीर साझा की. और लिखा कि एक खुश बीवी का मतलब है कि खुश जिंदगी. थियेटर में बीवी फिल्म देख रही है, और मैं मैच. बीवी भी खुश और मैं भी खुश.
# आईपीएल में रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के हाथों किंग्स इलेवन पंजाब को मिली करारी हार के बाद टीम के कोच वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा कप्तान मैक्सवेल पर फूट पड़ा. मैच के बाद वीरू ने कप्तान मैक्सवेल के साथ-साथ शॉन मार्श और इयॉन मॉर्गन को भी इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
मैक्सवेल ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
# सहवाग ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए हर फॉर्मेट में (टी20, वनडे, टेस्ट) क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें इस तरह की स्थिति से निपटना आना चाहिए. उन्होंने इस मैच में बिलकुल जिम्मेदारी नहीं ली. इस मैच में हम अंत के 4 ओवर नहीं खेल पाए और पहले ही ऑल आउट हो गए. इस धीमे पिच पर यह 4 ओवर में फाइटिंग टोटल के लिए कुछ रन और दे सकते थे.' वीरू और उनकी टीम को मैक्सवेल से उम्मीद थी कि वह संकट में फंसी अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलेंगे. लेकिन वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: