
@ प्यार एक अनोखा रिश्ता है यानि दो दिलों का मेल। अगर प्यार सच्चा हो तो कुछ कहने की जरुरत ही नहीं है। लेकिन प्यार में इन तीन मैजिक वर्ड्स का भी अहम् रोल है। आप जिसे प्यार करते हैं उसे सिर्फ आइ लव यू कहना ही काफी नहीं होता है। आपके हाव-भाव में भी प्यार दिखना चाहिए।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
'I Love You' के बिना प्यार का इजहार -
@ हां मुझे प्यार है - जिसे आप अपने दिलो जान से ज्यादा चाहते हैं उस खास शख्स पर अपना प्यार जताने के लिए बहुत कुछ नहीं करना पड़ता। एक सिम्पल हग भी बहुत बड़ा इशारा होता है।
@ किस से करें शुरुआत - दिन की शुरूआत से पहले ही उनके होठों पर एक प्यारा सा किस न सिर्फ उनका दिन बना देगा बल्कि उनको यह भी पता चल जाएगा कि आप उनको कितना चाहते हैं।

यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
@ मनपसंद नाश्ता - नाश्ता बनाने का काम यूं तो महिलाओं का माना जाता है। ऐसे में क्यूं ना आप अपने प्यार को जाहिर करने के लिए उनका पसंदीदा नाशता बनाएं और उनके सामने पेश करें।
@ थैंक्स का सहारा - रिश्तों में फॉरमैलिटी नहीं चलती लेकिन कभी-कभी थैंक्स कहना आपके के बीच के प्यार को बढ़ा देगा।
@ प्यार भरा स्पर्श - प्यार भरा स्पर्श ना सिर्फ एक दूसरे को करीब लाता है बल्कि आपके प्यार को भी जताता है। कभी-कभी घर में टीवी देखते वक्त, किसी काम के दौरान या फिर कभी टहलते वक्त एक दूसरे के हाथों को थाम लें।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: