नई दिल्ली(30 अप्रैल): पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 10 में बिजी हैं। इन सबके बीच उनका परिवार अक्षय तृतीया के मौके पर नए घर में शिफ्ट हो गया है।
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :पाक सेना प्रमुख का ना'पाक' बयान,बोला -जम्मू-कश्मीर में संघर्ष को देते रहेंगे समर्थन...
- धोनी इससे पहले रांची के पुराने हरमू स्थित घर में रहते थे। अब उनका परिवार सिमलिया के फॉर्म हाउस में रहने वाला है।
- माना जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के बाद ही धोनी अपने फॉर्म हाउस में पहुंचेंगे। अक्षय तृतीया के मौके पर धोनी के परिवार वालों ने पूजा कर गृहप्रवेश किया।
यह भी पढ़े -खास खबर :AAP में उठापटक के बीच केजरीवाल ने कहा - कुमार विश्वास मेरा छोटा भाई, दुश्मन डाल रहे हैं हमारे बीच दरार...
- चूंकि धोनी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं इसके चलते घर की शिफ्टिंग का काम उनके कुछ ख़ास दोस्तों ने संभाला। धोनी का घर रांची के रिंग रोड पर लगभग 7 एकड़ से अधिक जमीन पर बनाया गया है।
- धोनी के इस महलनुमा घर में नेट प्रैक्टिस फील्ड, एक अल्ट्रा मॉडर्न जिम के अलावा फूलों के बगीचे और काफी खाली जमीन भी है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: