loading...

कंडोम से मिला छुटकारा - मार्केट में आयी ये गर्भनिरोधक जेल

Image result for सेक्स के दौरान

@ गर्भधारण से बचने के लिए पुरुषों के पास केवल एक ही सहारा है कंडोम। लेकिन महिलाओं के पास गर्भनिरोध के तमाम आधुनिक उपाय मौजूद है। अब वैज्ञानिक अब एक ऐसा गर्भनिरोधक जेल बनाने में जुटे हैं, जिसे पुरुष भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वासलजेल नाम का यह जेल 2018 तक बाजार में आ सकता है। 


स्पर्म को बाहर आने से रोकेगा जेल -

@ इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसान होगा। इस जेल को इंजेक्शन के जरिए आदमी के शरीर में प्रवेश कराया जाएगा। यह जेल संभोग के दौरान स्पर्म को बाहर आने से रोकने का काम करेगा। एक बार इंजेक्शन लगाए जाने के बाद 10 वर्षों तक इसका असर बना रहेगा। 

Image result for सेक्स के दौरान


ख़त्म किया जा सकता है इसका असर -

@ यही नहीं यदि व्यक्ति का इरादा बदल जाता है और वह एक बार फिर पिता बनना चाहता है तो एक इंजेक्शन और लगाए जाने के बाद इसके असर को समाप्त किया जा सकेगा। यह जेल उन पुरुषों के लिए खासा कारगर साबित हो सकता है, जो परिवार नियोजन के फैसले के बाद भी एक बार फिर पिता बनना चाहते हैं या फिर संतान की मौत के बाद दूसरा बच्चा चाहते हैं।

यह भी पढ़े 
➩ इन गलतियों के कारण शारीरिक संबंध दौरान महिलाएं नहीं हो पाती पूरी तरह संतुष्ट...
➩ लड़कियां जानना चाहती है अपने पाटर्नर से ये बातें लेकिन पूंछने से शर्माती है ,जानिए क्यों ?
➩ कुंवारे लड़कों को पता होनी चाहिए शारीरिक संबंध की ये बातें...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: