नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में टूट का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुमार विश्वास को मनाने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं. लेकिन अमानतुल्लाह खान को पार्टी से बाहर करन के अलावा कुमार विश्वास ने तीन शर्तें रखी हैं. फिलहाल केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक हो रही है.
LIVE UPDATES-
# पार्टी में झगड़े के बीच इस वक्त आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हो रही है, इस बैठक में कुमार विश्वास भी पहुंचे हैं.
# इससे पहले कुमार विश्वास को रात भर मनाने की कोशिश की गई, कुमार विश्वास और उनके समर्थक चाहते हैं कि विधायक अमानतुल्ला को पार्टी से बाहर किया जाए. अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताया था.
क्या हैं कुमार विश्वास की तीन शर्तें?
# सबसे अहम औऱ बड़ी शर्त तो ये है कि कुमार विश्वास अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर चाहते हैं. इस पर वो या उनके समर्थक अड़े हुए हैं. इसके अलावा भी कुमार विश्वास ने पार्टी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं…
# पहली शर्त- कुमार विश्वास की पहली शर्त है कि उन्होंने कश्मीर सेना पर हमले को लेकर जो वीडियो जारी किया है ‘वी द नेशन’ उसपर कोई माफी नही मांगेगे. इस वीडियो के बहाने उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा है, उसपर वह किसी तरह से माफी मांगने को तैयार नहीं हैं.
# दूसरी शर्त- इसके साथ ही कुमार विश्वास की दूसरी शर्त है कि पार्टी के जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो. पार्टी के भीतर भ्रष्टाचार के खिलाफ और दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर एक कमेटी बने.
# तीसरी शर्त- कुमार विश्वास की तीसरी शर्त है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की भूमिका कम कर दी गई है, उसे दोबारा बहाल किया जाए. दरअसल कुमार विश्वास ने एमसीडी में पार्टी की बुरी हार के बाद कुछ नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा था कि हार पर बहाने ढूंढने की बजाय हमें इस हार की समीक्षा करनी चाहिए.
कल देर रात तक चलता रहा रूठने-मनाने का दौर
# रात करीब सवा एक बजे कुमार विश्वास अकेले ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से निकले और मीडिया से बात करे बिना चले गए. उनके बाद कपिल मिश्रा, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी निकले, लेकिन किसी ने मीडिया से बात नहीं की.
अमानतुल्लाह के आरोपों से आहत हूं- विश्वास
# कल शाम कुमार विश्वास ने मीडिया के सामने आप विधायक अमानतुल्लाह को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. इसी के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट होने और विधायकों को खरीदने का आरोप लगाते हुए पीएसी से इस्तीफा दिया था.
# कुमार विश्वास का कहना है कि वो इस आरोप से आहत हैं. इसी के करीब ढाई घंटे बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के दाहिने हाथ कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया सामने आए और कुमार विश्वास पर पलटवार किया.
कौन हैं कुमार विश्वास?
# देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास अन्ना आंदोलन के वक्त से केजरीवाल के साथ थे. पार्टी बनाए जाते वक्त उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूर रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन उस वक्त केजरीवाल उन्हें खींच कर पार्टी में लाए थे. चुनावों में प्रचार के दौरान भी कुमार विश्वास भीड़ जुटाऊ नेता साबित होते रहे हैं. लेकिन इस बार एमसीडी चुनावों से पहले कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर सवाल उठाए थे. इसी के बाद बढ़ती दूरी का अंदाजा लगा था. अब सस्पेंस ये है क्या बैठक के बाद ये अलगाव बढ़ा है या कम हुआ है.
0 comments: