
नई दिल्ली: आमतौर पर साहसी, बहादुर लोगों को 'शेरदिल' कहा जाता रहा है, लेकिन हमें लगता है, ब्रिटेन के चिड़ियाघर में रहने वाले इस शेर की 'बहादुरी' को देखने के बाद किसी को भी 'शेरदिल' कहने से पहले सोचना पड़ेगा...
यह भी पढ़े : दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक ने दी चेतावनी- 100 साल में धरती छोड़ दे इंसान वरना .......
जी हां, इंग्लैंड के ब्रॉक्सबर्न स्थित पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ पार्क में रहने वाले इस सफेद शेर 'मोटो' के 10वें जन्मदिन पर चिड़ियाघर प्रशासन ने ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसमें यह शेर साबुन के एक बुलबुले से बुरी तरह डरते हुए दिखा... पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ पार्क में इस शेर के रखवालों ने वीडियो के साथ 'अच्छे पलों में से नहीं' लिखा भी है...
यह भी पढ़े : उद्धव बोले - पार्टी नहीं देश को मजबूत करे बीजेपी, PAK के टुकड़े-टुकड़े करें मोदी
चिड़ियाघर के रखवाले टोनी द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 'मोटो' अपने पिंजरे में उड़कर आते एक बुलबुले को बेहद गौर से देख रहा है... देखते ही देखते बुलबुला ज़मीन से टकराकर फूट जाता है, और ऐसा होते ही शेर बेतरह घबरा जाता है, और उछलकर पीछे हट जाता है...
फेसबुक पर यह वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...
यह भी पढ़े : बाहुबली ने जमाया विदेश मे भी अपना वर्चस्व, शाहरुख़ खान और भंसाली को दी मात
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: