loading...

पार्टनर की इन सब मजबूरियों को ना दें "नफरत" का नाम...

Related image


@ प्यार जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कई बार इंसान की मजबूरियां प्यार के आड़े आ जाती है। लड़की नौकरी वाली नहीं होती तो उसे अपने पार्टनर की ऑफिस की मजबूरियों को समझना चाहिए क्योंकि मेट्रो सिटीज में लोग ऑफिस तो सुबह टाइम पर जाते हैं पर वापिस आने का निश्चित समय उन्हें भी नहीं पता होता। 


 
बढ़ जाती है दूरियां -

@ ऐसे में पति पत्नी में दूरियां बढऩी प्रारंभ हो जाती हैं जो एक हेल्दी मैरिड लाइफ के लिए घातक है जो अंदर ही अंदर दोनों को खोखला बना देता है और पता ही नहीं लगता कि कब दरारें आने लगती हैं और आपसी रिश्तों में नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। 

समझें पार्टनर की मजबूरियां -

@ पार्टनर ऑफिस में ज्यादा बिजी है तो आप यह कभी न सोचें कि वो आपसे प्यार नहीं करता। ऐसे विचार दोनों में दूरी लाने के अलावा कुछ नहीं करते। आप उनकी स्थिति को समझें न कि उनसे तकरार करें।

Related image


@ उनकी ऑफिस के प्रति जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए और उन्हें सपोर्ट देना चाहिए। जब आपके वो ऑफिस से थक कर आएं तो आते ही सवालों की झड़ी न लगाएं। उन्हें पूरा अवसर रिलैक्स होने के लिए दें। 

@ व्यस्तता के कारण आपका पार्टनर अपनी सेहत का पूरा ध्यान नहीं रख पाता। ऐसे में आप उन्हें हेल्दी खाना ऑफिस के लिए बना कर दें और घर पर भी उन्हें स्नैक्स और डिनर हेल्दी दें ताकि वो पौष्टिक खाना खा सकें।

@ अच्छी पार्टनर होने के नाते आप उनकी घर की जिम्मेदारियों को कुछ कम कर दें जैसे टेलीफोन, बिजली के बिल जमा करवाना, बैंकों का काम, घर की दैनिक जरूरतों की खरीदारी करना आदि

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: