loading...

बाबरी केस में पेशी आज : आडवाणी हुये लखनऊ के लिए रवाना - तय होंगे आरोप

Image result for बाबरी केस में पेशी आज, आडवाणी लखनऊ के लिए रवाना, तय होंगे आरोप
# बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट के समक्ष पेश होंगे. अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में बीजेपी नेताओं पर आरोप तय होंगे. बीजेपी नेताओं के अलावा सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और साध्वी ऋतंभरा से भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है. इस मामले में पेश होने के लिए लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं.
# कोर्ट ने कहा कि अब छूट या सुनवाई स्थगित करने का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. कोर्ट अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाये जाने से जुडे़ दो अलग अलग मामलों की सुनवाई कर रही है. महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदान्ती, बैकुण्ठ लाल शर्मा उर्फ प्रेमजी, चंपत राय बंसल, महंत धर्म दास और सतीश प्रधान को भी एक मामले में मंगलवार को ही तलब किया गया है.
# सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल को निर्देश दिया था कि आडवाणी (89), जोशी (83) और उमा (58) के अलावा बाकी सभी आरोपियों पर बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा चलेगा. कोर्ट ने मामले की सुनवाई रोजाना कराने और दो साल में सुनवाई समाप्त करने का निर्देश दिया है.
# उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि बीजेपी नेता कल्याण सिंह जब तक राज्यपाल के पद पर हैं, उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चल सकता. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उसी समय ढांचा ढहाया गया था.
# कोर्ट ने रायबरेली की अदालत में आडवाणी, जोशी, उमा और तीन अन्य आरोपियों पर चल रहे मुकदमे को लखनऊ स्थानांतरित करने का आदेश दिया, ताकि ढांचा ढहाए जाने के मामलों की एक साथ सुनवाई हो सके.
# विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास, राम विलास वेदान्ती और महंत धर्मदास मंगलवार को सुनवाई के लिए अयोध्या से लखनऊ रवाना होंगे.
पेशी से पहले VVIP गेस्ट हाउस में मुलाकात -
# कोर्ट में पेशी से पहले बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और रामविलास वेदांती की लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात होगी. वरिष्ठ बीजेपी नेता जोशी और आडवाणी मंगलवार की सुबह नौ बजे गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. दोनों के लिए गेस्ट हाउस में कमरा बुक कर लिया गया है.
# बाबरी विध्वंस को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे. एक बाबरी मस्जिद को गिराने वाले आरोप कारसेवकों पर चल रहा था और दूसरा मामला लोगों को उकसाने और साजिश रचने के लिए दर्ज किया गया, जिसमें आडवाणी समेत 13 लोग के नाम शामिल थे. साल 2001 में सीबीआई की कोर्ट ने उनके खिलाफ साजिश का मामला खारिज कर दिया था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: