loading...

मैदान वही - टीम वही - तो पाकिस्तान के खिलाफ नतीजा भी वही चाहती है टीम इंडिया...

Image result for पाकिस्तान को 4 साल पहले इसी मैदान पर हराया
# भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होना है. इस हाई वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमें पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हैं. मैच का दिलचस्प पहलू यह है कि दोनों टीमें 4 साल पहले आखिरी बार इसी मैदान पर चैपियंस ट्रॉफी का मुकाबले खेलने उतरी थीं और बारिश प्रभावित इस मैच में गत विजेता भारत ने डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
# मौका था 15 जून 2013 का, जब चैंपियंस ट्रॉफी के 10वें मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. भारत सीरिज में बिना कोई मैच गंवाए अपना विजय रथ लिए आगे बढ़ रहा था, जबकि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्राफी में एक अदद जीत तक नसीब नहीं हुई थी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज जैसी टीमों को सीरिज में धूल चटाई थी. लेकिन पाकिस्तान के लिए सीरीज में कुछ भी अच्छा नहीं था.
टॉस जीतकर की गेंदबाजी -
# भारत ने साल 2013 के उस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान की ओर से नासिर जमशेद और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी. 10 ओवर के पॉवर प्ले मेंपाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 43 रन बोर्ड पर लगा दिए. लेकिन 12 ओवर होते ही मैदान पर बारिश होने लगी. रुक-रुककर होती बारिश के बाद मैच 40 ओवरों का कर दिया गया. साथ ही पाकिस्तान के विकटों का पतझड़ भी शुरू हो गया. पाकिस्तानी की पूरी टीम 39.4 ओवर में 165 रन बनाकर पवैलियन लौट गई. पाक की ओर से मध्य क्रम के बल्लेबाज असद शफीक ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली.
बारिश ने डाली बाधा -
# बारिश से बाधित इस मैच में भारत को जीत के लिए 40 ओवर में 166 रनों की दरकार थी. सलामी जोड़ी की रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे. लेकिन 8 ओवर बाद ही बारिश की वजह से मैच 36 ओवर का करना पड़ा. बाद में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के जरिए 22 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 8 विकेट रहते ही हासिल कर लिया.
# भारत की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 48 और विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली. भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को किफायती गेंदबाजी और 2 विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. ये मैच तो इतिहास के पन्नों में दर्ज है जहां बारिश ने मैच में बाधा डालकर रोमांच को ओर बड़ा दिया, लेकिन दोनों टीमों के बीच होने वाला अगला मैच भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
इस बार भी बौछार -
# बर्मिंघम के मैदान पर कहीं फिर से वही इतिहास न दोहराया जाए... क्योंकि रविवार के मौसम में बारिश की संभावना जताई गई है. 4 जून को बर्मिंघम में बारिश होने की संभावना 40 फीसदी है और मौसम में नमी रहने के आसार जताए गए हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच में भी बारिश ने बाधा डाली थी. इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच होने वाला अभ्यास मैच भी बारिश की वजह से देर से शुरू होगा.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: