आप हर बार देखते है अगर किसी व्यक्ति की शादी हो रही है तो उसकी सगाई पहले से ही हो रखी होती है। इसके पीछे भी एक वैज्ञानिक कारण है कई लोग इसे महत्त्व नही देते है, लेकिन देना जरुरी है इसका न सिर्फ विज्ञान में स्थान है बल्कि ये इमोशन और भारतीय संस्कृति के लिए भी जरूरी है। पहेले बात तो ये है कि सगाई दो लोगो में इमोशनल बोन्डिंग बनाती है और उन्हें सगाई से पहले एक दुसरे को जानने का मौक़ा मिलता है, ताकि वो शादी होने के तुरंत बाद एक दुसरे की पसंद नापंसद का ख्याल रख सके एक दुसरे के ज्यादा करीब आ सके।
यह भी पढ़े-जानिए : कैसी लड़कियां देती है प्यार में सबसे ज्यादा धोखा...
इसके अलावा सगाई इस बात का सबूत है कि हम अब किसी और के हो चुके है अब मेरे तन और मन पर सिर्फ एक व्यक्ति का एकाधिकार है और मैं उसके लिए पूर्ण रूप से समर्पित हूँ, इसके पीछे एक विज्ञान भी है जो हम आपको अब बतायेंगे।
यह भी पढ़े -अपनी पार्टनर को "किश " करते समय भूलकर भी ना करना ये काम...
ये तो आप जानते ही है शादी में अंगूठी पहनाई जाती है और बिलकुल बीच वाली अंगूठी में पहनाई जाती है, ऐसा क्यों ? दरअसल इस अंगूठी की सीधी नस दिल तक जाती है और हमारा तो रिश्ता ही दिल का जुड़ने जा रहा है। इसलिए सगाई की अंगूठी के रूप में हम अपना प्यार उसे पहनाते है जो उस नस के जरिये होते हुए सीधे दिल तक जा पहुंचता है। और उसे एहसास हो जाता है कि हाँ कोई है जो मुझे प्यार करता है बेहद और बेंइन्तेहा प्यार करता है।
0 comments: