
देश में इन दिनों टी 20 टूर्नामैंट का क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। जी हां, क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दुनियाभर के खिलाड़ी और बॉलीवुड जगत में भी इस लीग का जमकर आनंद उठा रहे हैं। इस बात का अंदाजा अभिनेत्री सनी लियोन के ट्वीट से लगाया जा सकता है।
दरअसल, सनी लियोन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट की है और कहा कि ”हेलो दोस्तों मैं सनी और मैं 2 मई को आप सभी को अनंधित करने का रही हैं। मैं UC अप्प के लिए कमेंटरी करती हुई दिखाई दूंगी मगर अपने साथ कमेंटरी के लिए किसी क्रिकेट के दिग्गज तलाश कर रही हूं… क्या आप सभी मेरी मदद करेंगे और कोई सुझाव देंगे….?”
इस ट्वीट को पढ़कर ट्वीटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि ”हम्म.. कमेंटरी सनी के साथ बेहद ही फनी होगी। मैं तो तैयार हूं, आप भी तैयार हो जाओ…! धमाका हो जाएंगा, क्यों…..?” बता दें कि इससे पहले सनी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें क्रिकेट खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी पसंद हैं।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: