
मुंबई - सनी देओल के बेटे करण देओल का स्वागत बॉलीवुड के तमाम सितारें कर रहे हैं। सनी देओल ने ट्विटर पर बेटे की तस्वीर डालते हुए लिखा था कि कऱण के फिल्म पल-पल दिल पास की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने करण को बधाई देते हुए उनका बॉलीवुड में जोरदार स्वागत किया। सलमान खान ने लिखा, 'करण देओल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आपका स्वागत है, बधाई हो।'
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# शाहरुख खान ने भी करण और सनी देओल को बधाई दी। शाहरुख ने लिखा , ऑल द बेस्ट पापा। वो आपकी की तरह टफ और जेंटलमैन दिखता है। उन्हें ढेर सारी कामयाबी मिले।
# बॉबी देओल ने भी भतीजे करण का बॉलीवुड में स्वागत किया। बॉबी ने लिखा, 'आखिरकार वो दिन आ गया। करण के फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग शुरू हो गई। मैं बहुत खुश हूं। भईया उसके फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।'
यह भी पढ़े ➩
# कऱण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग मनाली में हो रही है। इस फिल्म की हीरोइन शिमला की रहने वाले सहर लुंबा है। पहले खबर थी कि सनी देओल के बेटे के साथ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लॉन्च होंगी , अमृता सिंह और सनी देओल फिल्म बेताब से बॉलीवुड में लॉन्च हुए थे। ठीक वैसे ही करण और सारा को भी एक साथ लॉन्च करने की बात चली थी
# लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पिछले एक महीने से सनी देओल मनाली में शूटिंग की तैयारी कर रहे थे। बेटे को लॉन्च करने के लिए सनी काफी मेहनत कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: