नई दिल्ली (1 मई): तीन तलाक को लेकर अपनी राजनीति करने वाले सपा नेता आजम खान ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद होना लाजिमी है। आजम खान ने कहा कि अगर मोदी ने मुसलमानों को परेशान करना नहीं छोड़ा तो वह इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) जाएंगे और उसके बाद मोदी दुनिया को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
सपा विधायक आजम खां ने कहा, 'मोदी जी मुसलमानों को परेशान न करें, वरना मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि उन्हें कहां जाना है। अगर हम संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में चले गए तो मोदी जी दुनिया को मुंह नहीं दिखा सकेंगे, उन्हें पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ेगा।'
तीन तलाक पर बयान को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, 'जो व्यक्ति सात फेरे लेने के बाद भी अपना पति धर्म न निभा सका, वह दूसरों की पत्नी का क्या ख्याल रखेगा। मोदी जी पहले अपनी पत्नी को तो हक दें।' उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामले में सिर्फ शरीयत का कानून ही माना जाएगा।
मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक का विरोध किए जाने पर आजम ने कहा, 'बीजेपी का अजब तमाशा है, नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। हिंदुओं और मुस्लिमों लड़ाने वाले ये लोग मुस्लिमों को भी आपस में लड़ाना चाहते हैं।'
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: