
मेष (Aries): मानसिक रूप से व्यग्रता और बेचैनी के कारण किसी कार्य में आपका मन न लगेगा। स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा। किसी धार्मिक स्थल अथवा मांगलिक प्रसंग में उपस्थित रहने का आमंत्रण मिलेगा।
वृषभ ( Taurus): शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने से तथा कार्य में सफलता प्राप्त करने में विलंब होने से आप निराश हो सकते हैं। आज किसी नए कार्य का शुभारंभ न करें। खान-पान में उचित अनुचित का विवेक रखें। आज कार्यभार अधिक रहेगा।
मिथुन (Gemini): स्वादिष्ट भोजन का स्वाद ले सकेंगे और नए वस्त्रों की खरीदारी भी करेंगे। वाहनसुख भी मिलेगा। आपके मान-सम्मान और लोकप्रियता में भी वृद्धि होने के संकेत हैं।
कर्क (Cancer): परिवारजन आपके साथ आज आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। मानसिक रूप से भी आप संपूर्ण स्वस्थ अनुभव करेंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। कार्य में यश प्राप्त होगा। खर्च की मात्रा अधिक रहेगी।
सिंह (Leo): स्नेहीजनों और मित्रों के साथ भेंट होगी। शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। फिर भी क्रोध पर संयम रखें, जिससे मानसिक एकाग्रता बनी रहेगी।
यह भी पढ़े -जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...
कन्या ( Virgo):पत्नी के साथ कलह का प्रसंग बन सकता है अथवा तो अनबन हो सकती है। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्थायी संपत्ति के कार्य में सावधानी बरतें।
तुला ( Libra):प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। स्वजनों के साथ मुलाकात होगी। मानसिक रूप से भी प्रसन्नता बनी रहेगी। धार्मिक प्रवास से मन आनंद का अनुभव करेगा। संबंधों में हो रही भावना आपके मन को द्रवित कर देगी।
वृश्चिक (Scorpio): वैचारिक रूप से नकारात्मकता आप पर प्रभुत्व न जमा दें इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मन ग्लानि से भरा रहेगा। विद्यार्थियों को विद्याप्राप्त करने में अवरोध आ सकता हैं।
धनु (Sagittarius): शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य बेहतर होगा, जिससे स्फूर्ति और प्रसन्नता छाई रहेगी। परिवार में मांगलिक प्रसंग बनेंगे। स्वजनो के साथ हुई मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी। सामाजिक रूप से आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मकर (Capricorn):कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्य उपस्थित होंगे। व्यवसायिक कार्यों में विध्न उपस्थित होंगे। स्नेहीजनो की प्रतिष्ठा में हानि होगी। शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक प्रसन्नता में कमी का अनुभव होगा। परिश्रम के अनुसार फल प्राप्त न होने पर निराशा का अनुभव होगा।
कुंभ (Aquarius): व्यवसायिक क्षेत्र में आपके लिए आज लाभदायी दिन है। मित्रों के साथ भेंट होने से मन में आनंद छाया रहेगा। उनके साथ प्रवास का आयोजन भी हो सकता है। नए कार्य का शुभारंभ आपके लिए लाभदायी रहेगा।
मीन (Pisces): कार्य में सफलता के कारण उच्च अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में पदोन्नति के भी योग हैं। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा तथा उनके कार्य क्षेत्र में वृद्धि भी होगी। पिता से लाभ होगा। परिवार में वातावरण आनंददायी रहेगा। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: