
@ जिस तरह पुरुष को अपनी जिंदगी बिताने के लिए एक औरत की जरूरत होती है, उसी तरह औरत को भी पुरुष की जरूरत होती है। भले ही दोनों कितने भी आत्मनिर्भर क्यों ना हो जाएं, लेकिन किसी ना किसी मोड़ पर उन्हें एक दूजे के साथ की जरूरत होती है। जिदंगी के एक पड़ाव पर आकर दोनों को अपने लाइफ में काफी कमियां खलने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात के बारे में सोचा है कि एक औरत को पुरुष की और एक पुरुष को औरत की जरूरत आखिरकार क्यों होती है? जानें ऐसे ही कुछ 5 कारण जिनके कारण पुरुष और महिला को एक दूजे के साथ महसूस होता है !
@ पुरुष और महिला का एक दूजे से अलग ना रह सकने के पीछे एक कारण सुरक्षा भी हो सकता है। वह अलग बात है कि दोनों के सुरक्षा के मायने काफी अलग अलग होते हैं।
@ शरीरिक संतुष्टि और अपना घर बसाने के लिए भी दोनों को एक दूसरे की जरूरत होती है। इस कारण भी दोनों एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं।
@ एक दूसरे का साथ और मनोबल बढ़ाने के लिए भी एक दूजे का साथ काफी खास माना जाता है। हर कोई अपने लिए एक ऐसा शख्स तलाश करता है, जो उसकी बातों को समझे और जरूरत पड़ने पर उन्हें समझाए।
@ महिलाओं में कई ऐेसी खूबियां होती हैं, जो पुरुषों में कभी नहीं होती, इसी तरह पुरुषों में भी ऐसे कई गुण होते हैं, जो औरतों में पाना मुश्किल होता है। अपने रिश्ते में संतुलन बनाए रखने के लिए दोनों को एक दूसरे की जरूरत पड़ ही जाती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: