हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का मामला हाल ही में दर्ज किया गया है। शिल्पा और उनके पति राज ने मिलकर साल 2014 में बेस्टडिल टीवी प्रा.लि. नामक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को लांच किया था।
क्या करती थी कंपनी:
शिल्पा और राज की कंपनी अपने ग्राहकों को इनसे माल खरीद कर ग्राहकों को बेचा करती थी, जिसके लिए मार्किट में कई उत्पादक कंपनी द्वारा माल की खरीददारी करते थे। शिल्पा शेट्टी की कंपनी ने भिवंडी के भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी से जुलाई 2015 से लेकर अगस्त 2016 तक 1 करोड़ 54 लाख रुपये की बेडशीट को ख़रीदा था जिसमे उनकी कम्पनी ने अब तक 1 करोड़ 29 लाख 87 हजार 123 रुपये का ही भुगतान किया हैं।
क्या है मामला:
भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक रवि मोहनलाल भालोटिया की माने तो अब भी उनका बाकी पैसा बचा हुआ है। वो अपने पैसे लेने के लिए कई बार राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ साथ उनके पार्टनर वेदांत शाह से मिल चुके हैं लेकिन यह लोग उनके पैसे का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
FIR दर्ज:
इसके कारण अब वो खुद को असहाय महसूस कर रहे है। उन्होंने कोनगांव पुलिस स्टेशन में जाकर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत पांच लोगों केखिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अब इस मामले की जांच को शुरू कर दिया है।
0 comments: