फोड़े-फुंसी के घरेलू उपचार हेतु दादी-नानी के 15 गरेलू नक्से -
1. आलू
कच्चे आलू का रस निकालकर उसे फुंसियों पर लगाएं। इसके साथ ही सुबह खाली पेट बिना कुछ खाए चार चम्मच रस का सेवन भी करें। इस उपाय से आराम मिलेगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
2. गाजर और तेल
इस उपाय के लिए गाजर को पीस कर उसे तवे पर जरा से तेल के साथ डालकर गर्म कर लें। अब इस सामग्री को फोड़े-फुंसी पर किसी कपडे से बांध दें।
3. इमली और पानी
गर्मी में होने वले फोड़े आदि की समस्या में इमली के रस का सेवन करने से फायदा मिलता है। इसके लिए 25-30 ग्राम इमली के गुदे को पानी में भिगो दें। जब गुदा पूरी तरह फूल जाए तो उसे पानी में मथकर छान लें और इस रस का सेवन करें।
4. कालीमिर्च और पानी
अगर आपकी त्वचा पर फुंसी निकल गई है तो कालीमिर्च को पानी में घिस लें। और इस मिश्रण को फुंसी पर लगायें। फुंसी अपने आप बैठ जाएगी।
5. अनानास
इसके लिए अनानास का रस लेकर उसे फोड़े या फुंसी पर लगाना है। कुछ ही प्रयोग करने पर आपकी समस्या हल हो जाएगी।
यह भी पढ़े ➩
➩
6. हल्दी और तेल
इस उपाय के लिए हल्दी को पीसकर थोड़े से तेल के साथ तवे पर गर्म कर लें। अब इसे रुई पर रखकर फोड़े पर बांध दें। समस्या ठीक होने तक इसका प्रयोग करते रहे।
7. अमरुद
अमरुद की तीन से चार पत्तियों को पाने में उबालकर पीस लें। अब इस लेप को फोड़े पर लगायें। लगातार प्रयोग से कुछ ही दिनों में फोड़ा अपने आप फुट जाएगा।
8. नीम
नीम की छाल या उसकी पत्तियों का लेप फोड़े-फुंसी पर लगाने से काफी आराम मिलता है। आप चाहे तो इसके लिए नीम की निबोली का भी इस्तेमाल कर सकते है।
9. खरबूजा
खरबूजे के बीजों को छिलके सहित पीसकर फोड़े पर लगायें। दिन में तीन से चार बार प्रयोग से समस्या दूर हो जाएगी।
10. करेला
करेले के रस का प्रयोग करके भी आप इस समस्या से निजात पा सकते है। इसके लिए करेले को पीसकर उसका रस निकाल लें और उसे फोड़े पर लगायें।
11. सरसों और तारपीन
फोड़े फुंसी की समस्या में सरसों का तेल भी काफी लाभकारी होता है। इसके लिए सरसों के तेल में थोडा सा तारपीन का तेल मिला लें और इसका प्रयोग फोड़े-फुंसी पर करें। आराम मिलेगा।
12. मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी की ठंडी तासीर फोड़े को ठंडक देकर उसे ठीक करने में मदद करेगी। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो लें और फुंसियों पर लगायें। दो तीन दिन तक लगातार प्रयोग करने से आपका फोड़ा बैठ जाएगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
13. पानी और मेहंदी
दो कप पानी में थोड़ी सी मेहंदी डालकर उबाल लें। अब इस पानी को छानकर रुई के फोहे से फुंसी को धोएं। दो से तीन दिन के प्रयोग से फुंसी में आराम आ जाएगा।
14. चंदन, मुल्तानी मिट्टी और नींबू
गर्मी ने निकली फुंसी को ठीक करने के लिए एक चम्मच पिसे हुए चंदन, एक चम्मच पीसी हुई मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चोकर और 4-5 बूंद नींबू के रस की डालकर अच्छे से मिलाकर लेप बना लें। इस लेप का इस्तेमाल फुंसियों पर करें।
15. केला और गौमूत्र
यदि फोड़ा पक गया है तो फुट नहीं रहा है तो केले की जड़ की एक गांठ धोकर पीस लें। और उसमे थोडा सा गौमूत्र मिलाकर फोड़े पर लगायें। उसपर पट्टी जरुर बांध लें। फायदा मिलेगा।
फोड़े-फुंसी ठीक करने के अन्य उपाय -
- मसूर की दाल पीसकर उसकी पुल्टिस बना लें और उसका इस्तेमाल फोड़े पर करें, आराम मिलेगा।
- कद्दू की बेल के पत्तों को पीसकर उसका रस निकालकर लगाने से फोड़े फुंसी जल्दी सुख जाते है।
- शरीफे के गुदा भी फोड़े-फुंसी के लिए अच्छा होता है।
- बकायन की पत्तियों को पीसकर उन्हें फोड़े पर लगाने से आराम मिलता है।
- फुंसी पर नारियल तेल और कपूर मिलाकर लगाने से लाभ मिलता है।
- तुलसी के पत्तों को पीसकर फुंसियों पर लगाने से वे बैठ जाती है।
- नींबू और अजवायन के लेप की मदद से भी आप इस समस्या से निजात पा सकते है।
- एलोवेरा के गुदे को गर्म करके उसमे थोड़ी सी पीसी हुई हल्दी मिलाकर लगाने से फुंसी में आराम मिलता है।
➩
➩
0 comments: