loading...

देश के इन 5 चमत्कारिक हनुमान मंदिरों में होती है - भक्तों की हर मनोकामना पूरी...

Image result for मनोकामना हनुमान मंदिर, दरभंगा
# चमत्कारिक हनुमान मंदिर – ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को चिरंजीवी होने का वरदान मिला था इसलिए वो कलयुग में हम सबके बीच मौजूद हैं. हनुमान जी एकमात्र ऐसे देव हैं जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से खुश होकर उनकी हर मन्नत पूरी करते हैं और उन्हें हर मुसीबत से बचाते हैं.
# आज हम आपको देश के चमत्कारिक हनुमान मंदिर की महिमा के बारे में बताएंगे, जहां हनुमान जी अपने भक्तों की प्रार्थना सुनते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
चमत्कारिक हनुमान मंदिर –
1: मनोकामना हनुमान मंदिर, दरभंगा -
Image result for मनोकामना हनुमान मंदिर, दरभंगा
# बिहार के दरभंगा जिले में स्थित इस प्राचीन और सिद्ध हनुमान मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां सच्चे दिल से हनुमान जी से जो भी मांगो वो मिलता है. इसलिए इस मंदिर का नाम मनोकामना मंदिर पड़ गया.
# इस मंदिर में आनेवाले सभी भक्त अपनी मनोकामना लिखकर मंदिर की परिक्रमा करते हैं और मन ही मन प्रार्थना करते हैं कि उनकी मुराद पूरी हो जाए.
2 : लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर, प्रयाग -
Image result for लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर, प्रयाग
# लेटे हुए हनुमान जी का ये मंदिर प्रयाग की पावन भूमि पर संगम के किनारे स्थित है. इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा स्थित है जो पूरे भारत में कहीं और नहीं है.
# ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर केसरिया सिंदूर का लेप करने से वो भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं.
3 : सालासर बालाजी हनुमान मंदिर, राजस्थान -
Image result for सालासर बालाजी हनुमान मंदिर
# राजस्थान के चुरु जिले में स्थित सालासर बालाजी हनुमान मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में विराजनेवाले हनुमान जी की प्रतिमा दाढी और मूंछों से सुशोभित है.
# इस मंदिर में एक पेड़ है जिसपर भक्त नारियल और ध्वजा अर्पित करते हैं और लाल धागा बांधकर अपने मन की मुराद को पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं.
4 : अखंड ज्योति बजरंगबली मंदिर, उज्जैन -
Image result for अखंड ज्योति बजरंगबली मंदिर, उज्जैन

# मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित अखंड ज्योति बजरंगबली मंदिर हनुमान जी के प्राचीन और चमत्कारिक मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की खासियत यह है कि इस मंदिर में जलनेवाली ज्योति कभी नहीं बुझती है.
# कहते हैं कि जो भी भक्त आटे से बना दीप जलाकर हनुमान जी के पास रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
8 : हनुमान धारा मंदिर, चित्रकूट -
Image result for हनुमान धारा मंदिर, चित्रकूट
# उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में हनुमान जी का ये प्रसिद्ध और चमत्कारी मंदिर माना जाता है. यहां पहाड़ के सहारे हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति के ठीक सिर के पास दो जल कुंड स्थित हैं जो हमेशा जल से भरे रहते हैं और उनमें से लगातार पानी बहता रहता है.
# इस धारा का जल हनुमान जी को स्पर्श करता हुआ बहता है इसलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं. इस मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों के सारे क्लेश मिट जाते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: