
# यह एक अन्धविश्वास है की श्री खाटू श्याम जी का शीश या उनकी फोटो घर पर या ऑफिस में नही रखनी चाहिए .
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# आप अन्य देवी देवताओ की तरह श्री श्याम बाबा की फोटो या शीश को अपने साथ कही भी रख सकते है . और ऐसा करने से श्याम बाबा नाराज नही बल्कि प्रसन्न ही होते है | यह ध्यान जरुर रखे की इनके मान सम्मान में कोई कमी नही हो , या किसी भी तरह पूजा में गलती नही हो |
# पूजन करने के लिए आपके पास श्री खाटू श्याम जी फोटो या फिर शीश मूरत होनी चाहिए यदि आपके पास नही है तो आप इसे किसी मूर्ति की दुकान से ले आये
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# अब आप गंधा (खुशबु ) , दीपा (दीपक ), धूपा (धुप), नेविदयम (भोग) , पुष्पअर्चना (पुष्प माला) को अपने पास रखे .
# श्याम बाबा की फोटो या शीश मूरत को पंचामृत या फिर दूध दही और फिर स्व्च्छ जल से स्नान कराके फिर रेशम के मुलायम कपडे से साफ़ करे और पुष्पमाला से श्रृंगार करे
# अब पूजन शुरू करने से पूर्व श्याम बाबा की ज्योत ले एक घी का दीपक जलाये और अगरबती या धुपबती जलाये
# श्री श्याम बाबा को दूध बहूत प्यारा है अत उन्हें कच्चा दूध पान करवाए

यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# श्री श्याम बाबा के अब भोग लगाये भोग में आप चूरमा दाल बाटी या मावे के पेद्दे काम में ले सकते है
# अब श्याम बाबा की आरती करे और आशीष पाए.
# श्री श्याम बाबा के यह ११ जयकारे लगाये : जय श्री श्याम ,जय खाटू वाले श्याम , जय हो शीश के दानी , जय हो कलियुग देव की , जय खाटू नरेश , जय हो खाटू वाले नाथ की , जय मोर्वये , जय मोर्विनंदन श्याम , लीले के अश्वार की जय , लखदातार की जय , हारे के सहारे की जय .
# अब गौ माँ के भोजन का भाग निकाल कर और गौ माँ को खिलाने के बाद यह आप भोजन कर सकते है .
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: