loading...

क्या आप जानते है? हनुमानजी का विवाह किनके साथ हूआ था...

Related image

हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी मानकर उनकी पूजा की जाती है, सब यही मानते हैं कि हनुमान जी की शादी नहीं हुई थी लेकिन शास्त्रों में कई जगहों पर ये वर्णन मिलता है कि हनुमान जी की तीन शादियां हुई थीं। आप भी ये जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर उनकी शादी कब हुई और कौन थीं उनकी पत्नियां, आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़े ➩ श्री खाटू श्याम जी प्रमुख त्यौहार व उत्सव...
➩  श्री खाटूश्यामजी के प्रिय प्रसाद भोग...
➩  श्री खाटूश्यामजी की पूजन विधि...

शास्त्रों व लोकमान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के तीन विवाह हुए थे। पाराशर संहिता के अनुसार सूर्यदेव से ज्ञान प्राप्त करने के लिए हनुमान जी ने पहला विवाह सूर्यपुत्री सुर्वचला से किया।

Image result for क्या आप जानते है? हनुमानजी का विवाह किनके साथ था...
पउम चरित के अनुसार जब रावण और वरूण देव का युद्ध हुआ तो वरूण देव की तरफ से हनुमान जी ने रावण से युद्ध किया और रावण के सभी पुत्रों को बंदी बना लिया। इसके बाद रावण ने अपनी दुहिता अनंगकुसुमा का विवाह हनुमान जी से कर दिया।
इसके साथ ही वरूण देव हनुमान जी से प्रसन्न हुए और उन्होंने अपनी पुत्री सत्यवती का हाथ हनुमान जी के हाथों में सौंप दिया।
शास्त्रों के अनुसार भले ही परिस्थिति वश हनुमान जी को तीन विवाह करने पड़े लेकिन इसके बाद भी उन्होंने विवाह का सुख न भोगते हुए ब्रह्मचर्य का पालन किया और भगवान राम की सेवा में अपना जीवन व्यतीत कर दिया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: