
दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू नुस्खे:-
यह बात हम सब जानतें है की अगर हमारे दांत पीले हैं तो हम किसी के सामने खुलकर हसने में भी शर्माते हैं, चेहरे की खूबसूरती सिर्फ ग्लोइंग स्किन से ही नहीं बल्कि चमकदार और सफेद दांतों से भी बढ जाती है। अगर चेहरे की त्वचा गोरी और निखरी हुई हो और दांत पीले हो तो इससे शर्मिंदगी होने लगती है जबकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नही है कि आपके दांत साफ नही है। लेकिन ऐसे बहुत से कारण हैं जिससे दातों में पीलापन और बदबू आने लगती है।
यहां इस पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे कि आपके पीले दांतो को सफेद कैसे चमकाएं, वैसे तो इन दिनों मार्केट में बहुत सारे टूथपेस्ट या फिर उससे मिलते जुलते प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन वह कहीं ना कहीं आपके दांतों को सफेद करने के साथ-साथ थोड़ा-बहुत साइड इफेक्ट भी करते हैं लेकिन हम यहां जो आज आपको उपाय बता रहे हैं इनसे आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट का खतरा नहीं है यह पूरी तरह घरेलू नुस्खे हैं और असरदार भी है!
दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए हम जो आपको घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, ये आपको बाजार से कहीं से नहीं खरीदना पड़ेंगे यह आपके घर में ही पहले से मौजूद होंगे आपके किचन में, तो अपने पीले दांतों को चमकाने के लिए आपको बाज़ार जाकर पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

आवश्य सामग्री :-
1 चम्मच बेकिंग सोडा,1 कप ठंडा पानी, ½ नमक, ½ कप hydrogen peroxide, ½ गर्म पानी
क्रियाविधि :-
बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करें! टूथब्रश को गर्म पानी में बीघो कर इसके उपर बेकिंग सोडा और नमक का मिश्रण लगाएं!टूथब्रश को दांतों पर रगड़े (2 मिनटों तक ) अब hydrogen peroxide और गर्म पानी का मिश्रण तयार करें | और इससे 1 मिनट तक कुल्ला करें !अब दांतों के बीच की tartar को toothpick की मदद से हटाएं! इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार दोहराएं , बोहत जल्द लाभ होगा!
0 comments: