loading...

अनोखा मन्दिर : यहाँ दर्शन मात्र से मिलती है - भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति...

Image result for मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
# राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में अगर कोई पहली बार आता है तो डर के मारे उसके रौंगटे खड़े हो जाते हैं। यहां आकर ऐसा लगता है जैसे चारों तरफ भूत-पिशाच डोल रहे हों। यहां आने वाले मानसिक रोगियों की अजीबोगरीब हरकतें और सिर हिलाकर विलाप करते लोगों को देखकर एक बार तो कोई भी भयभीत हो जाए।
Image result for मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
# लोगों की मान्यता के अनुसार अगर किसी पर भूत-प्रेत का साया हो तो यहां आकर वह दूर हो जाता है। यह मंदिर जयपुर से करीब 100 किलोमीटर और आगरा से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

# इस मंदिर में सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग आते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बालाजी महाराज के हजारों गण यानि कि अतृप्त आत्माएं यहां बालाजी के नित्य लगने वाले भोग की खुशबू से तृप्त होती हैं।
Image result for मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
# इसलिए यहां भूत प्रेत के साए से परेशान लोग आते हैं और ठीक होकर जाते हैं। करौली और दौसा की सुरम्य घाटियों में स्थित होने के कारण इसे घाटा वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है।यह भी पढ़े ➩ जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...
➩ अगर आपके घर में तुलसी हो तो जरूर रखे इन खास बातो का ध्यान...
➩ जानिए :साईं बाबा की मूर्ति का यह राज जो बहुत कम लोग जानते हैं...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: