loading...

सूर्य देव को जल चढ़ाते वक्‍त रखे इन खास बातोँ का ध्यान...

Image result for सूर्य देव को जल

# सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सूर्य को जल चढ़ाने से जहां मन को शांति का अनुभव होता है वहीं पर शरीर के रोग और जिंदगी में खुशहाली आती है।

यह भी पढ़े ➩ अगर आपको धन की कमी सताए तो गुरुवार को करें ये काम...
 जानिए :क्यों पूजा जाता है भगवान शिव को ही लिंग रूप में...
 जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...


हमारे शास्‍त्रों में पूजा-पाठ की सारी विधियां लिखी हुई हैं, मगर हम उन्‍हें नज़र अंदाज कर देते हैं। शास्त्रों के अनुसार सुबह के समय सूर्य को अर्घ्य देते कुछ ऐसी बातें हैं जिनका खास ध्यान रखना होता है।


क्योंकि अगर सूर्य को अर्घ्य देते हुए ये गलतियां हो जाती हैं तो भगवान प्रसन्न होने के बजाय क्रोधित हो जाते हैं। अगर आप भी सूर्य देव का रोजाना जल चढ़ाते हैं, तो आपको यह लेख जरुर पढ़ना चाहिये अैर इन बातों पर पूरी तरह से अमल करना चाहिये, जिससे आपको सूर्य देव मनचाहा वरदान दें।



सूर्य देव को हमेशा नहाने के बाद ही जल चढ़ाना चाहिये। आप उन्‍हें 8 बजे के अंदर ही जल चढाएं। साथ ही यह कार्य ब्रह्म मुहूर्त की कर लेना चाहिये।

# जल चढ़ाने के लिये चांदी, शीशे या स्‍टील के लोटे या गिलास का प्रयोग नहीं करना चाहिये। सूर्यदेव को तांबे के पात्र से ही जल दें।

# जल वाले लोटे में कभी भी गुड या चावल ना डालें, इसका कोई महत्‍व नहीं है। बल्‍कि आप उसमें फूल या अक्षत (चावल) रख लें।

# पूर्व दिशा की ओर ही मुख करके ही जल देना चाहिए।

#  जल सदैव सिर के ऊपर से अर्पित करें। इससे सूर्य की किरणें व्यक्ति के शरीर पर पड़ती है। जिससे सूर्य के साथ नवग्रह भी मजबूत बनते हैं।

# जल चढ़ाते वक्‍त सूर्य को सीधे ना देंख कर बल्‍कि लोटे से जो जल बह रहा हो, उसकी धार में ही सूर्य के दर्शन करें।

#  मनोवांछित फल पाने के लिए प्रतिदिन इस मंत्र का उच्चारण करें- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

# यदि किसी दिन ऐसा हो कि सूर्य देव नजर ना आ रहे हों तो पूर्व दिशा की ओर मुख करके जल दे दें।


 
यह भी पढ़े ➩ श्री खाटूश्यामजी की पूजन विधि...
➩ श्री खाटू श्याम जी के अन्य प्रसिद्ध नाम...
➩ यहां विराजित हैं खाटू श्याम जी - दर्शन मात्र से होगी आपकी संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: