loading...

क्या आप भी जानते है? जमीन पर सोने से होने वाले इन अनोखे फायदो के बारे में...

Related image

जब किसी को कमर दर्द या रीड की हड्डी में फेक्चर होता है तो डॉ. उसे फर्स पर सोने की सलाह देता है इसके आलावा गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग अपने घरों की छतों पर या नीचे बिस्तरा बिछा कर सोते हैं। इससे एक तो गर्मी कम लगती है दूसरा इससे कई तरह की बीमारियां भी दूर होती है। जमीन पर हल्के और पतले गद्दे बिछा कर सोने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं


जमीन पर सोने से होने वाले इन अनोखे फायदो के बारे मे आज हम आपको बताने जा रहे है -

@ तनाव से मुक्ति :

Image result for जमीन पर सोने
जमीन पर सोने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है। काम काज की वजह से अक्सर दिमाग में स्ट्रैस बना रहता है ऐसे में जमीन पर सोने से मन खुश रहता है।


@ पीठ का दर्द में आराम :
Image result for जमीन पर सोने
जिन लोगों को पीठ में अक्सर दर्द रहता है उनके लिए जमीन पर सोने से फायदा होता है। अक्सर मुलायम और नर्म गद्दों पर सोेने की वजह से यह समस्या हो जाती है। जमीन पर सोने से रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है जिससे शरीर में खून का दौरा सही तरीके से होता रहता है और पीठ दर्द में फायदा होता है।




@ शारीरिक बनावट ठीक रहतीं है :
Related image


जमीन पर सोने से शरीर की बनावट खराब नहीं होती। इससे मांसपेशियों पर दबाव नहीं पड़ता और हड्डियां भी सही पोजीशन में रहती हैं। 

@ हड्डियां की संरचना में फायदेमंद :


Image result for हड्डियां की संरचना
कई बार किसी दुर्घटना की वजह से हड्डी में फ्रैक्चर हो जाता है जिसे ठीक करने के लिए जमीन पर सोना फायदेमंद होता है। जमीन पर सोने से टेढ़ी-मेढ़ी हड्डियां अपनी जगह पर आ जाती हैं लेकिन यह प्रक्रिया काफी धीमी है पर इससे चोट एक दम ठीक हो जाती है।


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: