loading...

मध्य प्रदेश के मंत्री का बेतूका बयान : बोले - "क्वॉन्टिटी" नहीं - "क्वॉलिटी" के बच्चे पैदा करो...

Image result for मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर
इंदौर - हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि लालू यादव कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो एकाध क्वॉलिटी निकल जाएगा, मगर मैं कहता हूं क्वॉन्टिटी (संख्या) नहीं क्वॉलिटी (गुणवत्ता) का बच्चा पैदा करो।
Image result for मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर
# गौरी शंकर बिसेन हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। कभी सरकारी कर्मचारियों को सार्वजनिक तौर पर उठक-बैठक लगवा देते हैं तो कभी धमका तक देते है। उन्होंने कहा, “मैं कई बार व्यंग्य में कहता हूं कि लालू यादव कहते हैं कि क्वांटिटी में पैदा (बच्चे) करो एकाध क्वालिटी (गुणवत्ता) वाला निकल जाएगा, मगर मैं कहता हूं कि क्वांटिटी नहीं क्वालिटी वाला पैदा करो। एक लड़का हो तो वह शेर हो और लड़की हो तो वह शेरनी।”
Image result for मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर
# बिसेन ने कहा, “उनके (लालू प्रसाद यादव) बच्चे अच्छे निकल गए, कोई मंत्री बन गया, कोई एमएलए, कोई डॉक्टर। मेरी ओर से उनको शुभकामनाएं और राबड़ी देवी को भी शुभकामनाएं।”
 यह भी पढ़े ➩ एसे जगाएं अपनी पार्टनर का खोया हुआ रोमान्स...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: