हर महिला का सपना होता है की उसके बाल काले, रेशमी, मुलायाम और घने हों। आपकी इस इच्छा को पूरा करते है आयुर्वेद में दिए गए कुछ आसान घरेलू नुस्खे। आजकल बढ़ते प्रदूषण और केमिकल के इस्तेमाल से बालों पर बुरा असर पड़ता है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
वैसे तो बाजार में बालों को घना बनाने के कई तरह की प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन ये प्रोडक्ट जल्दी ही बालों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें खराब कर देते है। इसकी बजाय आप घरेलू नुक्से अपनाकर अपने बालो को घना व मुलायम बना सकते है -
नींबू व बड के दूध के प्रयोग द्वार :
नींबू का रस को बड के पेड़ से निकलने वाले दूध के साथ मिलाएं। और इसे बालों पर लागाकर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धो लें। यह उपाय बालों की चमक को बढ़ाता है। आप गुडहल फूल की पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं बालों को मुलायम बनाने के लिए। यह प्राकृतिक कंडीशनर होता है।
चाय के प्रयोग द्वार :
एक चम्मच चाय की पत्ती में 2 गिलास पानी डालकर उसे तब तक उबालें जब तक वह आधा न हो जाए। अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण से बालों को धोएं। इस उपाय को करने से बालों में चमक आती है। बालों को रेशमी बनाने के लिए आप मसूर की दाल के पानी से बालों को धोएं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
दही के प्रयोग द्वार :
खट्टी दही को बालों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धोएं। इस उपाय से बाल मुलायम होते हैं।
नारियल तेल व गिल्सरीन के प्रयोग द्वार :
2 चम्मच नारियल तेल, 100 ग्राम दही, दो चम्मच गर्म दही और 2 चम्मच गिल्सरीन को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को बालों पर लगाकर आधे धंटे के लिए छोड दें। और बाद में सादे पानी से बालों को धो लें। यह उपाय बालों में चमक लाता है।
नीम व बेर की पत्तियां के प्रयोग द्वार :
नीम की पत्तियां, बेर की पत्तियां दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर उसे अच्छे से पीस लें और बाद में इस पेस्ट में नींबू का रस निचोड़ें। और इसे बालों पर लगाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें। इस उपाय से बाल सुंदर, चमकदार और रेशमी बनते हैं।
शहद व रम के प्रयोग द्वार :
रूखे बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए दो चम्मच रम में दो चम्मच शहद को आपस में अच्छे से मिला लें और बालों पर लगाकर बालों को साफ करे।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: