loading...

जानिए : अपने बालों को मुलायम और रेशमी बनाने के ये दादी-नानी के घरेलू नुक्से...

Image result for जानिए : अपने बालों को मुलायम और रेशमी बनाने के ये दादी-नानी के घरेलू नुक्से

हर महिला का सपना होता है की उसके बाल काले, रेशमी, मुलायाम और घने हों। आपकी इस इच्छा को पूरा करते है आयुर्वेद में दिए गए कुछ आसान घरेलू नुस्खे। आजकल बढ़ते प्रदूषण और केमिकल के इस्तेमाल से बालों पर बुरा असर पड़ता है। 


वैसे तो बाजार में बालों को घना बनाने के कई तरह की प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन ये प्रोडक्ट जल्दी ही बालों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें खराब कर देते है। इसकी बजाय आप घरेलू नुक्से अपनाकर अपने बालो को घना व मुलायम बना सकते है -

नींबू व बड के दूध के प्रयोग द्वार : 

Image result for नींबू व बड के दूध के प्रयोग द्वार
नींबू का रस को बड के पेड़ से निकलने वाले दूध के साथ मिलाएं। और इसे बालों पर लागाकर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धो लें। यह उपाय बालों की चमक को बढ़ाता है। आप गुडहल फूल की पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं बालों को मुलायम बनाने के लिए। यह प्राकृतिक कंडीशनर होता है। 

चाय के प्रयोग द्वार : 
Image result for चाय के प्रयोग
एक चम्मच चाय की पत्ती में 2 गिलास पानी डालकर उसे तब तक उबालें जब तक वह आधा न हो जाए। अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण से बालों को धोएं। इस उपाय को करने से बालों में चमक आती है। बालों को रेशमी बनाने के लिए आप मसूर की दाल के पानी से बालों को धोएं। 



दही के प्रयोग द्वार : 

Related image
खट्टी दही को बालों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धोएं। इस उपाय से बाल मुलायम होते हैं।

नारियल तेल व गिल्सरीन के प्रयोग द्वार : 

Related image
2 चम्मच  नारियल तेल, 100 ग्राम दही, दो चम्मच गर्म दही और 2 चम्मच गिल्सरीन को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को बालों पर लगाकर आधे धंटे के लिए छोड दें। और बाद में सादे पानी से बालों को धो लें। यह उपाय बालों में चमक लाता है।


नीम व बेर की पत्तियां के प्रयोग द्वार : 

Image result for नीम व बेर की पत्तियां
नीम की पत्तियां, बेर की पत्तियां दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर उसे अच्छे से पीस लें और बाद में इस पेस्ट में नींबू का रस निचोड़ें। और इसे बालों पर लगाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें। इस उपाय से बाल सुंदर, चमकदार और रेशमी बनते हैं।

शहद व रम के प्रयोग द्वार : 

Related image
रूखे बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए दो चम्मच रम में दो चम्मच शहद को आपस में अच्छे से मिला लें और बालों पर लगाकर बालों को साफ करे। 

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: