नई दिल्ली - विराट कोहली और युवराज सिंह ने पाकिस्तान की ऐसी धुनाई की कि उसने अपने एक गेंदबाजको टीम से बाहर कर दिया। पाकिस्तानी टीम ने अपने तेज गेंदबाज वहाब रियाज टखने की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में बताया कि वहाब टखने की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन रियाज ने टीम से बाहर होने इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# वहाब को रविवार को भारत के खिलाफ खेले गये मुकाबले में टखने में चोट लग गई थी। वहाब अपना ओवर पूरा नहीं कर सके थे। उन्होंने 8.4 ओवर में 87 रन लुटाए थे। बोर्ड ने बताया कि मैच के बाद तेज गेंदबाज के चोट का स्कैन किया गया है जिसमें उनके चोटिल होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# वहाब ने इस वर्ष चार अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 260 रन लुटाए हैं और सिर्फ दो ही विकेट झटके हैं। पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से वहाब की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अनुमति मांगी है।
# पीसीबी को अगर आईसीसी से यह अनुमति मिल जाती है तो टीम के पास तेज गेंदबाज जुनैद खान या ऑलराउंडर फहीम अशरफ को टीम में शामिल करने का विकल्प होगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# पाकिस्तान को वर्षा बाधित अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों 124 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान का अब अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा जिसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को धोया था।
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
0 comments: