आपने भी यह देखा होगा की हर मनुष्य की गर्दन का रंग कालापन लिए होता है इसका कारण यह है की धूप और प्रदूषण का सीध गर्दन पर पड़ना। दूसरा कारण है स्नान के समय गर्दन पर ध्यान न देना।
काफी लोग परेशान रहते हैं इस समस्या से।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
अक्सर महिलाएं और पुरूषों में गर्दन काली होने की समस्या अधिक रहती है। चेहरे पर तो कई तरह की प्राकृतिक चीजों सुंदरता और निखार आता है। लेकिन काली गर्दन के लिए क्या करें। गर्दन के कालेपन से छूटकारा पाने के लिए आजमाए ये घरेलू नुक्से-
बेकिंग सोड़ा के प्रयोग द्वारा :
बेकिंग सोडा जो काली गर्दन का रंग निखार देता है। एक चम्मच बेकिंग सोडे में पानी की एक से दो बूंदे डाल कर लेप बनाएं। और इसे काली गर्दन के उपर लगाएं। इस उपाय से कुछ ही दिनों में आपको काली गर्दन की समस्या से राहत मिल जाएगी।
पपीता के प्रयोग द्वारा :
गर्दन में कालापन आना एक सामान्य समस्या है। काली गर्दन का रंग साफ करने के लिए आप कच्चे पपीते को पीस कर उसके पेस्ट में दही की एक चम्मच और दो चम्मच गुलाब का जल बनाकर एक लेप बनाएं। और इसे गर्दन पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद पानी से गर्दन धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस नुस्खे को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
ओटमील के प्रयोग द्वारा :
काली गर्दन को साफ और गोरा बनाने के लिए आप ओटमील का स्क्रब बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हो। एक चम्मच शहद, एक कटोरी पिसा हुआ ओटमील, दो चम्मच टमाटर रस।
इन सबको आपस में मिला लें और स्क्रब की तरह इसे गर्दन पर लगा लें। और आधे घंटे के बाद गर्दन साफ कर लें। इस घरेलू उपाय को सप्ताह में दो बार ही करें। आपको जल्दी ही नतीजे दिखने लगेगें।
शहद और नींबू के प्रयोग द्वारा :
दो चम्मच शहद में एक नींबू का रस मिलाकर लेप बनाएं। और इसे थोड़़ी देर के लिए गर्दन पर लगा रहने दें। और बाद में इसे किसी कपड़े से साफ कर लें और इसके बाद गर्दन को पानी से धोएं। नींबू एक प्राकृतिक स्क्रब है। एक नींबू को काट लें और स्नान करने से पहले नींबू को अपनी गर्दन पर रगड़ें। इस उपाय को सप्ताह में दो दिन करें। इस उपाय से आपकी काली गर्दन साफ होगी।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: