loading...

जानिए : भगवान कालभैरव की उत्पत्ति कैसे हुई ...

Image result for कालभैरव

# भगवान शंकर के अवतारों में भैरव का अपना एक विशिष्ट महत्व है। तंत्राचार्यों का मानना है कि वेदों में जिस परम पुरुष का चित्रण रुद्र में हुआ, वह तंत्र शास्त्र के ग्रंथों में उस स्वरूप का वर्णन 'भैरव' के नाम से किया गया, जिसके भय से सूर्य एवं अग्नि तपते हैं। इंद्र-वायु और मृत्यु देवता अपने-अपने कामों में तत्पर हैं, वे परम शक्तिमान 'भैरव' ही हैं !  

यह भी पढ़े ➩ बालो को झड़ने से रोकने के सबसे असरदार घरेलू उपाय
➩ 3 दिनों के अंदर जुओं का नामोनिशान मिटाए...
➩ 10 दिनों में 10 किलो वजन कम करने का चमत्कारिक उपाय


# तांत्रिक पद्धति में भैरव शब्द की निरूक्ति उनका विराट रूप प्रतिबिम्बित करती हैं। वामकेश्वर तंत्र की योगिनीह्रदयदीपिका टीका में अमृतानंद नाथ कहते हैं- 'विश्वस्य भरणाद् रमणाद् वमनात्‌  सृष्टि-स्थिति-संहारकारी परशिवो भैरवः !

Image result for कालभैरव

यह भी पढ़े ➩ वजन बढ़ाने के लिए आप भी अपना सकते हैं ये बेहद आसान उपाय
➩ 30 दिनों में गंजापन दूर करने का बेहतरीन उपाय
➩ घरेलू नुस्को से करे कब्ज का रामबाण इलाज

# "भ" - से विश्व का भरण, र- से रमश, व- से वमन अर्थात सृष्टि को उत्पत्ति पालन और संहार करने वाले शिव ही भैरव हैं। तंत्रालोक की विवेक-टीका में भगवान शंकर के भैरव रूप  को ही सृष्टि का संचालक बताया गया है !

श्री तत्वनिधि नाम तंत्र-मंत्र में भैरव शब्द के तीन अक्षरों के ध्यान के उनके त्रिगुणात्मक स्वरूप को सुस्पष्ट परिचय मिलता है, क्योंकि ये तीनों शक्तियां उनके समाविष्ट हैं ...

# " भ " - अक्षरवाली जो भैरव मूर्ति है वह श्यामला है, भद्रासन पर विराजमान है तथा उदय कालिक सूर्य के समान सिंदूरवर्णी उसकी कांति है। वह एक मुखी विग्रह अपने चारों हाथों में धनुष, बाण वर तथा अभय धारण किए हुए हैं।

# " र " - अक्षरवाली भैरव मूर्ति श्याम वर्ण हैं। उनके वस्त्र लाल हैं। सिंह पर आरूढ़ वह पंचमुखी देवी अपने आठ हाथों में खड्ग, खेट (मूसल), अंकुश, गदा, पाश, शूल, वर तथा अभय धारण किए हुए हैं।  

Image result for कालभैरव

यह भी पढ़े ➩ 5 मिनट में गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपचार उपाय तरीके
➩ घर से छिपकली कॉकरोच भगाने के देशी घरेलू उपाय...
➩ इन 5 आदतों से आपका जीवन बनेगा और भी आसान और खुशहाल...

# "व" -  अक्षरवाली भैरवी शक्ति के आभूषण और नरवरफाटक के सामान श्वेत हैं। वह देवी समस्त लोकों का एकमात्र आश्रय है। विकसित कमल पुष्प उनका आसन है। वे चारों हाथों में क्रमशः दो कमल, वर एवं अभय धारण करती हैं।

# स्कंदपुराण के काशी- खंड के 31वें अध्याय में उनके प्राकट्य की कथा है। गर्व से उन्मत ब्रह्माजी के पांचवें मस्तक को अपने बाएं हाथ के नखाग्र से काट देने पर जब भैरव ब्रह्म हत्या के भागी हो गए, तबसे भगवान शिव की प्रिय पुरी 'काशी' में आकर दोष मुक्त हुए।

Image result for कालभैरव

यह भी पढ़े ➩ चेहरे पर चमक लानी है तो यह सब खाए
➩ जाने क्यों और किस तरह लगती है नशे के लत | क्या है मुख्य कारण
➩ जाने वर्कप्लेस पर किस तरह कर साबित सकते है आप अपनी अहमियत

# ब्रह्मवैवत पुराण के प्रकृति खंडान्तर्गत दुर्गोपाख्यान में आठ पूज्य निर्दिष्ट हैं- महाभैरव, संहार भैरव, असितांग भैरव, रूरू भैरव, काल भैरव, क्रोध भैरव, ताम्रचूड भैरव, चंद्रचूड भैरव। लेकिन इसी पुराण के गणपति- खंड के 41वें अध्याय में अष्टभैरव के नामों में सात और आठ क्रमांक पर क्रमशः कपालभैरव तथा रूद्र भैरव का नामोल्लेख मिलता है। तंत्रसार में वर्णित आठ भैरव असितांग, रूरू, चंड, क्रोध, उन्मत्त, कपाली, भीषण संहार नाम वाले हैं।

# भैरव कलियुग के जागृत देवता हैं। शिव पुराण में भैरव को महादेव शंकर का पूर्ण रूप बताया गया है। इनकी आराधना में कठोर नियमों का विधान भी नहीं है। ऐसे परम कृपालु एवं शीघ्र फल देने वाले भैरवनाथ की शरण में जाने पर जीव का निश्चय ही उद्धार हो जाता है।

यह भी पढ़े ➩ एक कुशल वक्ता बनने के तरीके
➩ जाने किस तरह हो सकते है आप तनाव मुक्त
 जाने व्हाट्स एप्प की सफलता का राज़
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: