loading...

बनानी है दीवाली खास तो अपनाएं वास्तु के ये जरूरी टिप्स

दीवाली के नज़दीक आते ही ,सब लोग तैयारियों में जुट जाते हैं। ताकि घर में मां लक्ष्मी का वास हो। ऐसे में आपकी दीवाली को खास और बेहतर बनाने के लिए हम आपके  बताएंगे कुछ ज़रूरी वास्तु टिप्स जिसे फॉलो करके आप अपनी दीवाली  और ब्राइटर और हैप्पीयर बना सकते हैं... 

अगर नही मिल रहा मेहनत का फल तो करे ये उपाय

* दीवाली  से पहले घर की सफाई करने के पीछे एक बहुत बड़ी वजह है। घर की सफाई कर के गंदगी बाहर करते है वैसे-वैसे घर से नेगेटिविटी भी दूर जाती है और साथ ही माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। 

* स्वास्तिक के सिंबल को पवित्रता का निशान माना जाता है। माना जाता है कि इसको अपने घर मुख्य द्वार पर लटकाने से गुडलक आता है और घर में ख़ुशी माहौल बना रहता है।

* वास्तु के अनुसार,लक्ष्मी पूजा घर के उत्तर दिशा में होनी चाहिए। ऐसा करने से घर में पैसे आते है साथ ही क़र्ज़ से भी मुक्ति मिलती है।

* पानी में थोड़ा नमक मिला कर उसको लगातार घर में छिड़कें। इससे घर में ख़ुशी का माहौल बना रहता है। कहते हैं कि नमक सभी नेगेटिविटी को दूर करता है।

* दीवाली की शाम ध्यान रखें की आपका दरवाज़ा खुला हो। इसका मतलब होता है कि आप माँ लक्ष्मी का अपने घर में स्वागत कर रहे हैं।

शास्त्रानुसार सुबह-सुबह नहीं करने चाहिए ये 5 काम
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: