#
लड़कि के मन में यह रहता है कि उसका होने वाला पति उसका सबसे पहले दोस्त बन कर रहे उसके बाद पति बनें। और उसकी सोंच छोटी न हो पूरी तरह विकसित हो।
लड़कियों में अधिकतर यही देखा गया है कि जब वह लाईफ पार्टनर के बारे में सोंचती हैं तो लड़का भले हैंडसम न हो लेकिन स्मार्ट और टेलेंटेड होना चाहिए।
हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर रोमांटिक हो और हमेशा खुशमिजाज का हो ताकि उसका जीवन पूरा खुशी खुशी बीत जाए।
लड़कियां चाहती हैं कि मेरा होने वाला लाईफ पार्टनर आर्थिक रूप से मजबूत हो और उसके पास किसी भी चीज की कोई कमी न हो ताकि वह मुझे भी खुश कर सके।
#
0 comments: