कितनी हैरानी की बात है कि अभी तक तक 2000 के नोट मार्किट में अच्छे ढंग से आए भी नही है लेकिन 2000 का नकली नोट जरुर आ गया है और इस नकली नोट की खास बात ये है की ये पूरा असली नोट जैसा दिखाई देता है लेकिन जो बातें हम आपको बताने जा रहे है उन्हें पढ़कर आप 2 मिनट में असली और नकली 2000 के नोटों में फर्क जान जाओगे .
#
इन 13 बातों से आप 2000 के नोट की अच्छे से पहचान कर सकते हैं .
1 2000 के नोट में जहाँ नंबर एक है यदि आपको वहां पर 2000 लिखा हुआ नही आता है तो आप उस नोट को नही लें .
2. 2 नंबर वाली जगह लेटेन्ट शब्दों में 2000 लिखा आना चाहिए इसे आप लाईट में देखेंगे तो आपको नज़र आ जायेगा .
3. 3 नंबर पर जहाँ 2000 शब्दों में लिखा है वहां पर रूपये का साइन बना हो जरुर देखें .
4. असली नोट में महात्मा गाँधी बीच में नज़र आएंगे .
5. गाँधी के साथ में छोटे शब्दों में 2000 के साथ आरबीआई लिखा हुआ होना चाहिए
6. असली नोट की एक खास बात ये भी है कि इस तार का रंग भी हरे से नीला हो जाता है
7. नोट के दाईं तरफ खाली जगह पर जब आप रौशनी करोगे तो आपको महात्मा गाँधी नज़र आएंगे
#
8. नोट का नंबर असली नोट पर छोटे से बड़ा होता हुआ नज़र आएगा .
9 . नोट के दाईं तरफ 2000 लिखा होगा वह भी लाईट में रंग बदलता है
10. 2000 के नोट के दाईं तरफ जहाँ अशोक का स्तम्भ है उसके उपर 2000 लिखा होना चाहिए
11. नोट के फ्रंट के दोनों भाग पर आरबीआई ने 7-7 लाइने दी है .
12 . नोट के पीछे स्वच्छ भारत का सामजिक विज्ञापन के बगल में शब्दों और अंको में 2000 लिखा गया है .
13 . इसके साथ इस बात का भी ध्यान दे कि नोट के पीछे मंगलयान बना है .
#
0 comments: