
जब से प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन और जाली नोटों पर नियंत्रण करने के लिए नोटबंदी की तबसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
इस फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे है, यहाँ तक की इस फैसले को केजरीवाल ने वापस लेने तक की मांग कर दी
इस मुद्दे पर हमने देश के आम लोगों से उनकी राय मांगी थी, सवाल किया था की "क्या केजरीवाल अपने काले धन के कचरा हो जाने के कारण कर रहे है प्रधानमंत्री मोदी का विरोध?"
इसपर अबतक 1200 से अधिक लोगो ने अपनी राय दी है
और 98% लोगों ने कहा की, "हां केजरीवाल को लोगों की नहीं अपने काले धन की फ़िक्र सता रही है और वो मोदी विरोध इसलिए कर रहे है क्योंकि उनका जमा किया हुआ काला धन कचरा हो गया"
आप भी देखें वो सर्वे, इस सर्वे में 1 व्यक्ति केवल 1 ही वोट कर सकता था, अगर अपने पहले वोट दिया था तो आप सीधे नतीजे देख पाएंगे, जिन्होंने वोट नहीं दिया था वो अपने पसंद के विकल्प पर वोट करें
फिर उन्हें सामने नतीजे नजर आएंगे
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: