loading...

जानिये दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार पीएम मोदी कौन से नंबर पर है !

वैसे ये बात तो सभी जानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर है लेकिन क्या कोई ये जानता है वे दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगो में प्रसिद्ध भी है .ये बात आप दुनिया की शीर्ष मैगजीन फोर्ब्स में भी पढ़ सकते है  .
इसके साथ इस मैगजीन में ये भी लिखा गया है कि भारत के प्रधानमंत्री करीब सवा अरब की आबादी वाले देश में बहुत लोकप्रिय है और बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक मुलाक़ात कर के हाल ही में मोदी ने अपनी प्रोफाइल एक ग्लोबल लीडर के रूप में भी बनाई है इसके साथ ही मैगजीन में नोटबंदी का जिक्र करते हुए ये भी लिखा गया है कि PM मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अचानक से ये कदम उठाया है .
फोर्ब्स मैगजीन ने नरेंद्र मोदी को टॉप-10 ताकतवर लोगो की सूची में नौवें नंबर पर है आपको बता देते है कि ताकतवर लोगो की लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति 4 सालों से टॉप पर है .
फोर्ब्स मैगजीन में 10 ताकतवर लोगो के नाम इस प्रकार से है .
1    व्लादिमीर पुतिन ( रूस के राष्ट्रपति )
2    डोनाल्ड ट्रंप ( अमेरिका के नए राष्ट्रपति )
3    एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर )
4    शी जिनपिंग ( चीन के राष्ट्रपति )
5    पोप फ्रांसिस ( वेटिकन के पोप )
6    जेनेट येलन ( USA फेड की प्रमुख )
7    बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक )
8    लैरी पेज ( google के सह-संस्थापक )
9    नरेंद्र मोदी ( भारत के प्रधानमंत्री )
10   मार्क जकरबर्ग ( फेसबुक के सीईओ )
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: