loading...

नोटबंदी के बाद जाली नोटों की हवा क्या रुकी अलगाव्वादियों की भी हुई हवा गुल !!


प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 के नोट क्या बंद किये कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की हवा गुल हो गयी. कश्मीर घाटी में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक ने अपने कश्मीर मूवमेंट पर फिलहाल रोक लगा दी है. यह रोक कितने दिन के लिए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. कश्मीर मूवमेंट पर रोक लगाने का कारण भी नहीं बताया इन देश विरोधी अलगाववादियों  ने ।

हम आपको बताते है इन अलगाववादियों का सच क्या है। 8 नवम्बर को मोदीजी ने नोटबंदी का ऐलान किया  था और उसके 3 दिनों में ही कश्मीर से पत्थरबाजी गायब हो गयी थी क्यूँकि पत्थर मारने वाले पाँच सौ रुपए रोज़ के लेकर सेना को पत्थर मारते थे। फिर इन्ही अलगाववादियों ने भूखे मरते देश के सैलानियों से कश्मीर घुमने का आग्रह किया, और अब इन अलगाववादियों की हालत इतनी ख़राब हो गयी कि इनकोकश्मीर मूवमेंट रोक देना पड़ रहा है । क्या ये कश्मीर के अच्छे दिन नहीं हैं ।
अब साफ़ जाहिर होता है कि नोटबंदी से ये अलगाववादियों कंगाल हो गए, इनके पास हवाला देने के लिए कुछ बचा नहीं है, तो इनका सारा धंधा चौपट हो गया. इनके पास रखे इनके जाली नोट मोदीजी ने एक झटके में कचरा बना दिए, अब धंधा करे तो कैसे करे । अलगाववादियों की हवा टाइट हो गई है. अब इन अलगाववादियों के पास खाने को तो पैसा है नहीं, जिहाद कैसे फैलायेंगे. मोदीजी ने कश्मीर घाटी में चल रहे  जिहाद की हवा रोक दी, जिसके साथ साथ वादी में हालात भी सुधरने लगें ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: