
हिन्दुओ की धार्मिक आस्था तो कुछ होती ही नहीं
हिन्दुओ धर्म का लगातार फिल्मो में मजाक बनाया जाता है, हिन्दुओ को आतंकी बताया जाता है, असहिष्णु बताया जाता है, गौहत्या होती है उसका समर्थन किया जाता है, गौमांस को खाना मौलिक अधिकार बताया जाता है
हिन्दू जितना सहता है, उसे उतना ही दबाया जाता है, अधिकतर हिन्दुओ की हालत तो ये हो गयी है की
उनको पता ही नहीं चलता की उनका अपमान किया जा रहा है, हिन्दू अपमान में रहने का, अपमान में जीने का आदि हो चूका है
सुदर्शन न्यूज़ के सुरेश चव्हाणके ने ये सब बातें खुद कहीं
सुरेश चव्हाणके ने कहा की, मुसलमान क्यों लगातार बढ़ रहा है, वो भारत पर कब्जा करता जा रहा है क्योंकि वो अपने मजहब के प्रति ईमानदार है, वही हिन्दू उदाशीन है, मूक निष्क्रिय है
सुरेश चव्हाणके ने बताया की, मुस्लमान के सामने सुवर शब्द भी बोलो तो वो असहिष्णु होने लगता है
मुसलमानो के सामने आप सुवर की बात तक नहीं कर सकते
लेकिन हिन्दुओ से उम्मीद की जाती है की, वो गौहत्या पर भी चुप रहे, गौहत्या का मांस पडोसी खाये तो भी हिन्दू उफ़ न करे, वरना असहिष्णु हो जायेगा
सुरेश चव्हाणके ने कहा की, हिन्दुओ की तो कोई धार्मिक आस्था ही जैसे नहीं होती, तभी तो हिन्दुओ के धर्म का लगातार मजाक बनाया जाता है, शोषण किया जाता है
और हिन्दुओ को भी इस स्तिथि में रहने की आदत पड़ चुकी है, इसलिए वो सहता ही रहता है
और इसी कारण भारत का लगातार नाश हो रहा है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: