सेक्स के दौरान कंडोम बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ ‘सेफ सेक्स’ होता है बल्कि ‘अनवॉन्टेड प्रेगनेंसी’ से भी बचा जा सकता है। लेकिन प्यार के इन नजदीकी पलों में क्या आप हर बार कंडोम इस्तेमाल करते हैं। सभी जानते हैं कि कंडोम बेहद जरूरी है। इससे एचआईवी का संक्रमण रोका जा सकता है। लेकिन जब बात आती है तो इल्जाम मर्दों के सिर आता है कि उन्हें कंडोम पसंद नहीं।
दूसरी तरफ, सच्चाई या फिर हकीकत ये भी है कि औरतों को भी प्यार के दरमियान कंडोम पसंद नहीं। ऐसा देखा गया कि कुछ महिलाओं को कंडोम से अलर्जी होती है। अगर ऐसा होता है तो आप क्या करेंगे। जाहिर है आप कंडोम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। लेकिन हमारी सलाह यही है कि ऐसा करने से पहले आप अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।
ये आरोप अक्सर मर्द पर लगते हैं कि कंडोम के इस्तेमाल से सेक्स का क्रेज कम हो जाता है। लेकिन मर्दों का सलाह है कि वो जिस तरह अपनी लवर को अपने पास रखते हैं उतना ही करीब कंडोम भी रखे। प्यार के दरमियान वो इसका इस्मतेमाल अचानक कर सकते हैं।
Read more: इस तरह से रात में तीन बार कर सकते हैं सेक्स
Read more: ...स्तन पर बना ये टैटू दुनिया को दे रहा है एक पैगाम
0 comments: