
अब जब हर दिल अज़ीज़ तमिलनाडु के इतिहास की सबसे पॉप्युलर नेता हम सबके बीच नहीं रही तो उनको श्र्धांजलि देते हुए जानते हैं उनके जीवन की कुछ ख़ास बातें ।
#
जयललिता एक तमिल अभिनेत्री थी इनके जीवन में भी आम लोगो की तरह काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है आइये आपको भी रु-बरु करवाते है जयललिता की फ़िल्मी से सियासी तक की जिंदगी की 21बातों से जिन्हें शायद ही कोई जानता होगा .
1 जयललिता तमिलनाडु की दूसरी ऐसी महिला है जो राज्य की मुख्यमंत्री बनी है .
2 राजनीति में आने से पहले उन्होंने तमिल, तेलगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मो में भी खूब काम किया है .
3 जयललिता ने 300 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है .
4 स्कुल में पढाई के दौरान उन्होंने ‘एपिसल’ नाम की अंग्रेजी फिम में भी काम किया था .
5 जयललिता 15 साल की उम्र में ही कन्नड़ फिल्मो में मुख्य अभिनेत्री के रोल में काम करने लगी थी .
6 कन्नड़ के बाद जयललिता ने तेलगु फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था जिसमे उन्होंने इतना अच्छा काम किया था कि वहीँ से वे तेलगु फिल्मो की अभिनेत्री बन गयी .

7 जयललिता दक्षिण भारत की पहली अभिनेत्री थी जिन्होंने स्कर्ट पहनकर काम किया है
8 1965-1972 के दौरान इन्होने ज्यादातर फिल्मे एमजी रामचंद्रन के साथ की है .
9 1982 में इन्होने रामचन्द्रन के साथ ही सियासी सफ़र की शुरआत करी है .
10 सियासी सफ़र की शुरआत करने के बाद वे 6 बार सूबे की मुख्यमंत्री बन चुकी है
11 1984-1989 के बीच वह तमिलनाडु राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है .
12 1987 में जब रामचंद्रन का देहांत हो गया था तब उन्होंने खुद को उनकी उतराधिकारी घोषित कर लिया था .
13 जयललिता सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनी है .

14 अप्रैल 2011 में उन्होंने 11 दलों के गठबंधन से बहुमत भी हासिल कर तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद सम्भाला है .
15 दिग्ग राजनीतिज्ञ होने के कारण जयललिता के समर्थक उन्हें अम्मा ( मां ) कहते है .
16 राज्य में इन्हें पुरातची तलाईवी भी कहते है ( जिसका मतलब क्रांतिकारी नेता होता है )
17 1997 में जयललिता के जीवन पर एक फिल्म इरुवर आई है जिसमे जयललिता की भूमिका एश्वर्या राय ने निभाई थी .
18 सियासत में आने के बाद इन्होने कई बार बहुत से फैसले जनहितेषी और कड़े भी लिए है जिसके बाद वे विवादों में भी छाई हुई थी
19 1992 में उनकी सरकार ने सूबे में लड़कियों की सुरक्षा के लिए क्रैडल बेबी स्कीम शुरू की .इस स्कीम का मकसद अनाथ लडकियों को खुशहाल जीवन बनाना था .
20 जयललिता ने राज्य में ऐसें पुलिसठाने खुलवाये जहाँ केवल महिला पुलिस कर्मचारियों को रखा जाता था .
21 जयललिता ने 5000 रूपये से ज्यादा आय रखने वाले लोगो के राशनकार्ड ख़ारिज करवा दिए .
सबसे ज्यादा आलोचना जयललिता को तब झेलनी पड़ी जब उन्होंने मंदिरों में जानवरों की बली देने पर रोक लगाई थी .
#
0 comments: