
ये एक छोटी सी विडीओ क्लिप हैं जो आयरन लेडी की दृढ़ता और उनके बोल्ड अन्दाज़ से आपको अवगत करवाएगी । क्रांतिकारी पत्रकार जिनको लोग Prestitute के नाम से भी जानते हैं श्री मान करन थापर उनके साथ अम्मा का एक इंटर्व्यू इस क्लिप में है ।
#
ये पूरे इंटर्व्यू की क्लिप नहीं है पर ये सबसे बेहतरीन हिस्सा है , हम ज़्यादा आपको नहीं बताएँगे क्यूँकि आपको ख़ुद ही देखना चाहिए उसका मज़ा ही कुछ और होता है पर अंत में जब करन थापर ने कहा , आपके साथ बात करने का अनुभव शानदार था तो अम्मा ने कहा पर मेरा अनुभव बिलकुल बेकार था । ऐसी थी आयरन लेडी जयललिता जो मन में आया वो कहा। हालाँकि आय से अधिक संपती जमा करने के आरोपों से वे हमेशा घिरी रही और उसके लिए उनपर काफ़ी केस भी चले। पर वे हर दिल अज़ीज़ नेता थी।
#
उसके बाद करन थापर का चेहरा देखने लायक था देखिए कैसे मिमियाकर माफ़ी माँग रहा था । देखें विडीओ क्लिप
0 comments: