
आप सबको पता ही है कि तमिलनाडु की CM जयललिता की हालत बेहद ख़राब और चिंताजनक है और राजनीतिकि हलकों में अलग अलग क़यास लगने अभी से शुरू हो गए हैं, कुछ लोग अम्मा के अगले उतराधिकारी की खोज में लग गए हैं कुछ लोग बेहद अलग अलग और विश्वास ना होने वाली बातें कार रहे हैं।
#
सोशल मीडिया की बात तो आप जानते ही हैं कि ख़बरें वहाँ कैसे तैरती हैं, पिछले दो घंटे से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है , जयललिता जी की सेहत बिलकुल ठीक हो जाए और वे फिर से अपनी कुर्सी पर आ जाएँ इससे अच्छी तो और कोई बात हो ही नहीं सकती लेकिन अगर उन्हें कुछ होता है तो कुछ सम्भावनाएँ लोगों और राजनीति के जानकारों द्वारा जतायी जा रही हैं।
कुछ हलकों में ओपी पनीरसेल्वम के नया मुख्यमंत्री बनने की बातें सामने आ रही हैं लेकिन कुछ जानकार ये मानते हैं कि अम्मा के अलावा कोई भी AIADMK को एक पार्टी के रूप में सम्भाल नहीं सकता तो लोगों की जुबान पर ये आ रहा है कि अब भाजपा ही तमिलनाडु को बचा सकती है , सुनने में ये आ रहा है कि अगर अम्मा को कुछ होता है तो पूरी AIADMK पार्टी का भाजपा में विलय हो सकता है ।
#
हालाँकि अधिकतर लोग इस ख़बर पर बिलकुल भी यक़ीन नहीं करेंगे लेकिन राजनीति के खेल में ऐसी आश्चर्यजनक घटनाएँ पहले भी हुई हैं ।

ये केवल एक उदहारण है जो ये बताने के लिए काफ़ी है कि राजनीतिक उलटफेर कैसे होती है और क्या होती है । हम ये नहीं कह रहे कि तमिलनाडु में वही होगा जो हम कह रहे हैं लेकिन हमने एक ऐसी सम्भावना को टटोला है जिससे काफ़ी राजनीतिक पंडित इतीफ़ाक रखते हैं ।
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: