#
ख़बर ये है कि अरविंद केजरीवाल जो किसी भी चुनाव को जीतने के लिए हर हद पार करने को तैयार रहते हैं उनका पंजाब की राजनीति को लेकर एक ट्वीट आया है । उस ट्वीट पर बात करने से पहले आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संजय सिंह पंजाब चुनाव के प्रभारी है और वो ही पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रहे हैं , यहाँ ये भी बता दें कि उनके ऊपर हाल ही में एक कैंडिडट से दो करोड़ रुपए माँगने का आरोप भी लग चुका है और फिर ख़बर ये आयी कि आरोप लगाने वाले आप के प्रत्याशी डॉक्टर विनोद को पार्टी ने बदल दिया ।
#
ख़ैर अब आपको मनीष सीसोदीयका एक ट्वीट दिखाते हैं जिसमें वे अच्छी शिक्षा की बात कर रहे हैं और जातिवाद से हटकर नज़रिया होने का अपना विचार दर्शाते नज़र आ रहे हैं । देखें ट्वीट
लेकिन केजरीवाल ने पूरी तरह जातिवाद का कॉर्ड खेलते हुए ये ट्वीट किया
इसलिए कहा ये जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनो के विचार काफ़ी मामलों में एक दूसरे से अलग हैं , ख़बरें ये भी हैं कि केजरीवाल पंजाब चुनाव में सिसोदिया की एक भी बात नहीं सुनते और मौक़ा मिलते ही उनको डाँट देते हैं । मीडिया में उड़ रही ख़बरों की माने तो मनीष सिसोदिया के नोट बंदी के मामले में भी केजरीवाल से विचार नहीं मिल रहे हैं और वे नोट बंदी का इस तरह खुलकर विरोध किए जाने के ख़िलाफ़ हैं । आने वाले दिन में आप के दो नेताओं मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास पर नज़र रहेगी क्यूँकि ये दोनो मिलकर केजरीवाल को बड़ा झटका दे सकते हैं ।
0 comments: