ये रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आयी है और इसके अनुसार मोदी जी को सबसे अधिक 11% वोट मिले हैं। उनके बाद असांजे 9% वोट और डोनाल्ड ट्रंप और रूस के पुतिन को केवल 8% वोट मिले हैं। पिछले हफ्ते असाँजे पहले नंबर पर चल रहे थे और ट्रम्प दूसरे नंबर पर थे।
उस समय असांजे को 12% और ट्रम्प को 11% वोट मिले थे। लेकिन अभी भारत के लोगों को इतना ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है क्यूँकि बाज़ी पलट भी सकती है क्यूँकि यह वोटिंग अभी 4 दिसंबर तक चलेगी और फिर जाकर 7 दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का नाम एलान किया जाएगा । बता दें कि 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को चुना गया था।
TIMES हर साल ऐसे एक नेता या व्यक्ति को ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर‘ चुनता है, जो पॉजिटिव या निगेटिव रूप से पिछले साल सबसे अधिक खबरों में रहा हो लेकिन ऐसा शायद ही हुआ हो कि किसी को ग़लत चीज़ों के लिए कुख्यात होने पर ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया हो नहीं तो कभी ना कभी ओसामा बिन लादेन को भी चुना जा सकता था। बताते चलें कि पर्सन ऑफ द ईयर’ का नाम TIME मैगजीन के एडिटर्स तय करते हैं हालाँकि एक पोल के जरिए पाठकों को भी अपनी राय रखने का मौका मिलता है।एक बार दोबारा बता दें कि यह वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी समय के अनुसार रात 11:59 बजे खत्म होगी ।टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का नाम 7 दिसंबर को डिक्लियर किया जाएगा।
0 comments: