loading...

मोदी ने आडवाणी को देखकर जो किया वो विरोधियों की बोलती बंद करने के लिए काफ़ी है !!

भाजपा के कार्यक्रम के दौरान आडवाणी जी के सम्‍मान में पीएम मोदी तो तुरंत कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए, मगर थोड़ा अटपटा लगा जब जेटली और वेंकैया अपनी-अपनी कुर्स‍ियों पर जमे रहे । देखें पहली फ़ोटो जिसमें भाजपा नेता लोग बैठे हैं ।
OMG! लड़की ने किया कुत्ते के साथ सम्भोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार


आपने देखा कि इस फ़ोटो में आडवाणी जी भी सभी भाजपा नेताओं के साथ बैठे हैं लेकिन बता दें कि आडवाणी जी कार्यक्रम में थोड़ी देर से आए थे और जब आडवाणी जी नहीं थे तो यहाँ बाक़ी सभी लोग बैठे थे। इस बैठक के दौरान मोदी जी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह  बैठे थे। PM के बगल वाली कुर्सी तब तक खाली थी और उसके बाद  वेंकैया नायडू और वित मंत्री अरुण जेटली भी विराजमान थे। तभी वहाँ भाजपा के लौहपुरुष कहे जाने वाले वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी जी बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए पहुँच गये । पहले देखिए उनके आने से पहले की ये फ़ोटो ।

और फिर जैसे ही आडवाणी जी आए PM तुरंत अपनी जगह से उठ खड़े हुए और बेहद सम्मान के साथ आडवाणी जी को बैठने के लिए इशारा किया।देखें फ़ोटो जो आपके बेहद पसंद आएगी और आपके मन में मोदी जी के लिए सम्मान और बढ़ जाएगा ।
हालाँकि हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते पर हमें थोड़ा अटपटा लगा कि आडवाणी जी के वहाँ आने के बाद भी जेटली और वेंकैया अपनी-अपनी कुर्स‍ियों पर बैठे रहे । वैसे दोनों नेताओं ने आडवाणी जी को  PM के बगल में खाली पड़ी कुर्सी पर बैठने का इशारा ज़रूर कर दिया था । ऐसे भी हो सकता है ये दोनो नेता घुटने की किसी तकलीफ़ से गुज़र रहे हों इसलिए हम बिना जाने इस पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं समझते । मोदी जी की इन तस्वीरों को देखकर राहुल गांधी और केजरीवाल और बाक़ी मोदी विरोधियों को भी कुछ संस्कार ज़रूर मिलेंगे ।
मोदी जी की तो बात अलग है ही  …
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: