
क्या आपने कभी ये बात नोटिस की है कि अगर टीवी या न्यूज़ पेपर पर पाकिस्तान का जिक्र भी होता है तो हमारा खून खौलनें लगता है तो जरा सोचो जो हिन्दू पाकिस्तान में रह रहे है उनकी क्या दशा होगी आपको बता दे कि पाकिस्तान में हिन्दुओ पर जुल्म ढाहे जा रहे है कोई भी हिन्दू परिवार वहां पर सुरक्षित नही है सिवाय एक परिवार के . इस हिन्दू परिवार की रक्षा पूरा पाकिस्तान करता आ रहा है.
आइए सबसे पहले नज़र डालते है इस हिन्दू परिवार की कुछ तस्वीरों पर जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि सच में ये परिवार पाकिस्तान में सुरक्षित है …..
इस हिन्दू परिवार की चर्चा पुरे पाकिस्तान में जोरो-शोरो से होती है क्यूंकि इस परिवार ने पाकिस्तान की राजनीति और नियति दोनों में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है .

एक खास बात आपको बता देते है पाकिस्तान में इस हिन्दू परिवार की रक्षा के लिए 47 राइफल और शॉटगन के साथ बॉडीगार्ड रहते है पाकिस्तान के मुसलमानो का मानना है कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु ( पारस ) के वंशज है और इसी कारण इस हिन्दू परिवार को पाकिस्तान में सम्मान दिया जाता है .

राणा हमीर सिंह ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को आपस में लड़ने की वजाय शान्ति से बैठकर समस्या का हल निकालना चाहिए इन दोनों की आपसी लड़ाई का कोई तीसरा देश फायदा उठा सकता है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: