संसद के भीतर हल्ला-गुल्ला मचा कर, संसद की करवाई को रुकवा कर, राहुल गाँधी जब अपने थोड़े से अभागे कांग्रेसी सांसदों के साथ बहार आये तो खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी की वो एक बार संसद में आएं तो, सब दूध का दूध, और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन बिटवा को शायद पिछले दो ढाई सालों में हुई शानदार पिटाई याद नहीं है!
चलिए पहले देखते हैं क्या क्या राहुल गाँधी ने:
#JagranVideo:प्रधानमंत्री जी को लोकसभा में आकर चर्चा करनी चाहिए : राहुल गांधी@OfficeOfRG
पीछे से शशि थरूर भी शायद सोच रहे होंगे की किस नमूने को कांग्रेस पार्टी की कमान थाम दी है. चलो कम से कम, हिंदी तो बोल लेता है. बस नशे करके न आये, इतना काफी है. सोनिया गाँधी से तो बोला भी नहीं जाता था.
बहरहाल, अब दिखाते हैं मोदी जी का एक क्लासिक जवाब, जो कुछ समय कांग्रेस पार्टी को दिया गया था. ऐसे एक नहीं, दर्जनों उदाहरण हैं.
मोदी जी जब बोलते हैं या कुछ करते हैं, तो बाकी सब फिर कई दिनों तक चुप हो जाते हैं.
क्यों अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हो पप्पू?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: