हमें पता है इस ख़बर ने आपके दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है , लेकिन दुनिया के सबसे बड़े संघटन RSS की ही एक ईकाई ने मोदी सरकार के सामने ये माँग रख दी है ।
#
बता दें कि ये डिमांड भारतीय मज़दूर संघ ने रखी है जो देश का सबसे बड़ा मज़दूर संघटन है , जो भाजपा की तरह ही RSS की एक ईकाई है । हालाँकि RSS कभी भी अपने सहयोगी संघटनों के काम में हस्तक्षेप नहीं किया है वो एक स्वतंत्र ईकाई की तरह काम करते हैं ।
#
BMS ( भारतीय मज़दूर संघ ) के जनरल सेक्रेटेरी ब्रिजेश उपाध्याय ने बताया की वित मंत्री अरुण जेटली ने आगामी साल २०१७ के बजट के सुझाव लेने के लिए एक मीटिंग बुलाई है । इस मीटिंग के दौरान हम लोग BMS की तरफ़ से ये सुझाव रखेंगे कि इंकम टैक्स को पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाना चाहिए ।
BMS का कहना है कि मोदी जी भी काफ़ी बार अपनी सभाओं में इंकम टैक्स को सरल करने और देश के लोगों को इससे छुटकारा दिलाने की बातें कर चुके हैं , अब जब देश में GST पास हो चुका है तो इंकम टैक्स की कोई ज़रूरत नहीं है उसको ख़त्म कर देना चाहिए ।
#
BMS का ये भी कहना है की मज़दूरों की न्यूनतम मज़दूरी को १०२ रुपए प्रतिदिन से ३५० रुपए प्रतिदिन करवाना भी उनका मुख्य एजेंडा है । हमें ऐसा लगता है कि GST और नोट बंदी के बाद भारत सरकार के रेवेन्यू में काफ़ी इज़ाफ़ा होगा और सरकार निश्चित रूप से इंकम टैक्स को बिलकुल ख़त्म करने या उसमें बड़ी राहत देने पर विचार कर सकती है लेकिन आख़िरी फ़ैसला तो सरकार को करना है । वैसे इस बजट से ऐसी उम्मीद करना शायद बहुत जल्दबाज़ी होगी ।
# !
0 comments: