loading...

फ़िल्मी ऐक्टर मनोज जोशी ने कहा नोट बंदी से कुछ खाँसी चंदो का दुःख रहा है पेट !!

बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता मनोज जोशी ने नोट बंदी पर मोदी जी की तारीफ़ करते हुए कहा है कि ये नोट बंदी नहीं बल्कि अर्थ क्रांति है , इससे देश की काफ़ी समस्याएँ दूर होंगीं । उन्होंने एक छोटा सा विडीओ इस बाबत सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।
वैसे देखा जाए तो नोट बंदी से देश में अमीरी ग़रीबी का फ़र्क़ तो काफ़ी हद तक मिट ही जाएगा । जैसे अब किसी के साथ पैसे की लूटपाट नहीं होगी क्यूँकि बहुत ज़्यादा कैश ही नहीं होगा तो लुटेरे क्या लूटेंगे ? दहेज पर भी बड़ी रोकथाम लगेगी क्यूँकि बैंक से निकालकर कोई बहुत ज़्यादा दहेज नहीं दे पाएगा । फिरोती और बच्चों के अपहरण का काला धंधा भी काफ़ी हद तक बंद हो जाएगा क्यूँकि बैंक से पैसे निकालने की सीमा है तो अपराधियों को पता रहेगा की कोई पैसे दे ही नहीं पाएगा तो वे क्यूँ किसी का  पैसे के लिए अपहरण करेंगे ।
#  लड़कियां अपने गुप्त अंगों के बारे में ये 8 बातें बताना चाहती है मर्दों को...

ख़ैर ऐसे बहुत सारे फ़ायदे नोट बंदी से होंगे लेकिन अभी देख लेते हैं मनोज जोशी का ये विडीओ । बता दें कि मनोज जोशी 60 से भी ज़्यादा फ़िल्में कर चुके हैं ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: